Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी
26-Aug-2024 09:24 AM
By First Bihar
SAMASTIPUR : बिहार में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला समस्तीपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बाढ़ के पानी से भरे गडड्ढे में डूबने से सगे भाई बहन की मौत हो गई। खानपुर थाना क्षेत्र की श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के कामोपुर गांव में पानी भरे गड्ढे में डूब रही बहन पूजा कुमारी (17) डूब रही थी।
वहीं, उसे बचाने के लिए सगा भाई प्रह्लाद कुमार (16) कूद पड़ा और वह भी डूब गया। सगे भाई-बहन की डूबने की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पूजा और प्रह्लाद कामोपुर गांव निवासी रामकुमार राय की पुत्री व पुत्र थे। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजन के हवाले कर दिया गया। पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई है।
इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर पूजा घर के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गयी थी। इस क्रम में वह डूबने लगी। उसे डूबता देख भाई दौड़कर बचाने गया, लेकिन बहन के साथ वह भी डूब गया। दोनों के डूबने की खबर मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर भागे। लोगों ने दोनों को पानी से निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। शवों को देखते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
उधर, खानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह के निर्देश पर एसआई प्रमोद कुमार सिंह और एसआई पूनम कुमारी मौके पर पहुंचे। अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। मौके पर पूर्व मुखिया रामनरेश राय, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, शिक्षक लालबाबू, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार राय, मनीष कुमार राय, जनक किशोर राय आदि ने पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया।