BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला BIHAR: फ्री में मटन नहीं देने पर दुकानदार को मारा चाकूा, 12 हजार कैश लूटकर फरार हुआ अपराधी Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला
21-Jul-2021 04:52 PM
PATNA : केंद्र सरकार के कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सिजन की कमी से किसी के मरने की कोई सूचना वाले स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार के बयान पर सियासत तेज हो गई है. जवाब पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सरकार के ऊपर जनता को झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप लगाया है.
बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि "हम ऐसा कैसे मान लें कि ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत नहीं हुई है. लगातार लोगों की मौत हुई है. यहां तक की हमारे विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में भी ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हुई है. सरकार इसे छिपाने की कोशिश कर रही है. लेकिन छिपाने से कोई भी चीज छिपती नहीं है. जनता भलीभांति जानती है कि किस तरह बिहार के लोगों के साथ, खासकर युवाओं और नौजवानों को ठगा जा रहा है."
तेजप्रताप ने कहा कि "सरकार कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत नहीं हुई है. अगर ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों का आंकड़ा निकाला जायेगा तो सरकार की बोलती बंद हो जाएगी. इनकी हेकड़ी निकल जाएगी. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बिलबिलाये हुए हैं. चिल्ला रहे हैं.मंगल पांडेय बताएं कि वे अपने घर से कब निकले हैं."
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "कोरोना महामारी के दौरान सत्ताधारी दल के कोई भी नेता-विधायक या मंत्री सड़क पर नहीं उतरे हैं. केवल राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी थी, जो कोरोना काल में लोगों के बीच जाकर हालचाल लेने का काम कर रही थी. ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत नहीं हुई है. ये कहना सरासर गलत है."
गौरतलब हो कि सरकार से पूछा गया था कि क्या यह सच है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की भारी कमी होने के कारण बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हुई. इसपर सरकार की ओर से स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने लिखित जवाब में कहा कि स्वाथ्य राज्यों का विषय है और उनकी ओर से कोविड से हुई मौत की सूचना दी जाती है लेकिन इसमें भी ऑक्सिजन की कमी से किसी मौत की सूचना नहीं है.
सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को सूचित किया दूसरी लहर के दौरान विशेष रूप से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत की जानकारी नहीं दी. उन्होंने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया ‘‘बहरहाल, कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई थी.महामारी की पहली लहर के दौरान, इस जीवन रक्षक गैस की मांग 3095 मीट्रिक टन थी जो दूसरी लहर के दौरान बढ़ कर करीब 9000 मीट्रिक टन हो गई."