ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Ias Transfer: बिहार में 12 IAS अधिकारियों का ट्रांसफऱ, बनाए गए DDC, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar Teacher News: बिहार के कितने शिक्षकों का 'निलंबन-बर्खास्तगी' हुआ ? शिक्षा विभाग ने सभी DEO से मांगी पूर्ण रिपोर्ट, क्या है मामला.... Bihar News: ओलंपिक में जाएंगे बिहार के खिलाड़ी, इन 8 शहरों में होगा खेल गांव का निर्माण Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने किसके DNA पर उठाया सवाल? पटना में पिछड़ा और अति पिछड़ा की बात कह खूब बरसे Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने किसके DNA पर उठाया सवाल? पटना में पिछड़ा और अति पिछड़ा की बात कह खूब बरसे Bihar News: बिहार में गंडक नदी का होगा सर्वे, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Bihar Animal Husbandry: राज्य के नौजवानों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम का फायदा उठा करें अपना कारोबार, 50% तक मिलेगी सब्सिडी Best courses after 12: आगर आप भी चाहते हैं करोड़ों का पैकेज.... तो करें ये कोर्स,मिलेंगे विदेश जाने के मौकें! Patna News: VIP इलाके में युवक का शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम Bihar dairy scheme : गाय पालो, लाखों कमाओ! बिहार सरकार दे रही है डेयरी खोलने पर भारी सब्सिडी,जानिए कितना ?

ऑक्सीजन के अभाव में बार काउंसिल सदस्य की मौत, कोरोना संक्रमण के बाद PMCH में थे एडमिट

ऑक्सीजन के अभाव में बार काउंसिल सदस्य की मौत, कोरोना संक्रमण के बाद PMCH में थे एडमिट

21-Apr-2021 10:59 AM

PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि अस्पतालों में इन मरीजों को ना तो बेड मिल पा रहा है और ना ही ऑक्सीजन। ऑक्सीजन के अभाव में आज बार बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य शशि एस किशोर की मौत हो गयी। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें  PMCH में एडमिट कराया गया था। जहां ऑक्सीजन के अभाव में उन्होंने दम तोड़ दिया।


 इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उन्हें जानने वाले लोग भी इस घटना पर विश्वास नहीं कर रहे हैं कि बार काउंसिल के युवा सदस्य की मौत हो गयी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद परिजनों ने उन्हें पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया था जहां उनका इलाज चल रहा था और आज ऑक्सीजन के अभाव में उनकी मौत हो गयी।


गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट में बिहार में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। कुल 10 हजार 455 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले है जो बेहद ही चिंता का विषय है। बिहार में कुल 1,06,156 सैम्पल की जांच की गई थी।  24 घंटे में 3577 संक्रमित स्वस्थ हो गए जबकि 51 लोगों की मौत हो गयी है।


बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में कोरोना ने मंगलवार को सारे रिकार्ड तोड़ दिए. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में कुल 10 हजार 55 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में जबरदस्त पॉजिटिव केस मिले हैं. 


मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक  पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 10 हजार 55 नए मरीजों की पहचान की गई है. ये आंकड़ा सामने आने के बाद अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी पटना में सर्वाधिक 2186 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. गया जिले का भी इस साल का रिकार्ड टूट गया है. वहां कुल 1 हजार 81 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.  



राजधानी पटना और गया जिले के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में जबरदस्त पॉजिटिव केस मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530 और भागलपुर में 449 मरीज सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1,06,156 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 36,943 आरटीपीसीआर, 66,000 एंटीजन और 2308 ट्रूनेट टेस्ट शामिल हैं.



बिहार सरकार ने दावा किया है कि 24 घंटे में चार टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन मिला है. पिछले तीन दिनों में पांच टैंकर मिले थे. राज्य में 32 मीट्रिक टन का उत्पादन किया जा रहा है. अगर केंद्र हमें 72 मीट्रिक टन उपलब्ध करा दे तो यहां 103 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है. रेमडेसिविर दवा की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में रेमडेसिविर दवा की 1200 डोज मिली है, जिसके आवश्यकता के अनुसार सरकारी और निजी अस्पतालों को अलॉट किया जा रहा है. केंद्र सरकार से 50 डोज डिमांड की गई है.



गौरतलब हो कि बीते दिन सोमवार को 24 घंटे में कुल 7487 नए मरीज सामने आये थे. कल राजधानी पटना में सर्वाधिक 2672, औरंगाबाद में 200, बेगूसराय में 255, भागलपुर में 314, भोजपुर में 110, बक्सर में 79, पूर्वी चंपारण में 162, गया में 261, गोपालगंज में 98, जमुई में 12 पॉजिटिव मरीज मिले.