Bihar News: बारात में अवैध हथियार लहरा हीरो बनना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर अब होगी तगड़ी खातिरदारी Vigilance Report on corruption in Bihar: दागी अफसरों पर बड़ी कार्रवाई! अब नहीं मिलेगा प्रमोशन, सबसे ज्यादा फंसे इस विभाग के कर्मचारी Bihar News: गया में पुलिस की गुंडागर्दी, आर्मी जवान को पीटा.. कमर में गमछा बांध लाए थाने DRDO Humanoid Robot: बॉर्डर के लिए तैयार किए जा रहे 'आयरन मैन', जवानों की सुरक्षा के साथ दुश्मनों की बर्बादी की पूरी तैयारी Bihar News: सरकारी सिस्टम में बड़ी लापरवाही? 15 अफसरों को मिला नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब! Bihar News: राज्य के 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों में विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू, वैश्विक नौकरी होगी अब और भी आसान Bihar job update : बिहार में जल्द होगी 22,089 नर्सों की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान Bihar News: रिश्वत में वाशिंग मशीन और कैश लेते गिरफ्तार हुए दारोगा साहेब, निगरानी ने कुछ ऐसे दबोचा Cooperative Banks loan in Bihar: बिहार के 15 जिलों में खुलेंगे सहकारी बैंक, एक लाख लोगों को मिलेगा लोन Boycott Turkish Products: भारत में शुरू हुआ तुर्की का आर्थिक बहिष्कार, 2023 में हमारी दरियादिली देखी, अब भुगतो नाराजगी
23-Feb-2022 07:48 PM
PATNA: यह खबर रेल यात्रियों के लिए है...राजेन्द्र नगर आने वाली कैपिटल एक्सप्रेस सहित 17 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे ने 28 फरवरी तक व्यवस्था में बदलाव किया है। बता दें कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया डिवीजन में नॉन इन्टरलॉकिंग का काम शुरू किया गया है। इसी को लेकर 17 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
वही एक ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया गया है। जिसे शॉर्ट टर्मिनेशन पर चलाया जा रहा है। आज यानी बुधवार की रात राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली 13248 राजेंद्र नगर-कामाख्या एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेशन पर चलेगी। इस ट्रेन को गुरुवार की सुबह कटिहार स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा।
कटिहार से कामाख्या के बीच इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। यह व्यवस्था 24 से 28 फरवरी तक के लिए लागू की गयी है। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, वो अपने प्रारंभिक स्टेशनों से अलग-अलग तारीखों पर नहीं चलेगी। 24 और 25 फरवरी को कामाख्या से राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए चलने वाली 13247 कैपिटल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
वही 23 फरवरी को रांची से चलने वाली 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस बदले हुए रूट न्यू बोगांईगांव-रंगिया-कामाख्या के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि 23 फरवरी को राजेन्द्रनगर से खुलने वाली 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस का आंशिक समापन कटिहार में किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया डिवीजन में नॉन इन्टरलॉकिंग का काम शुरु होने के कारण कुल 17 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं।
1. 13247 कामाख्या-राजेन्द्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 24 एवं 25 फरवरी
2. 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 23 फरवरी
3. 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 27 फरवरी
4. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 24 फरवरी
5. 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 25 फरवरी
6. 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 24 फरवरी
7. 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस 28 फरवरी
8. 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस 24 फरवरी
9. 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला एक्सप्रेस 28 फरवरी
10. 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस 24 फरवरी
11. 14037 सिलचर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 फरवरी
12. 19305 डॉ.अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 24 फरवरी
13. 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 27 फरवरी
14. 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस 23 फरवरी
15. 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26 फरवरी
16. 13282 राजेन्द्रनगर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 26 फरवरी
17. 13281 डिब्रूगढ-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस 28 फरवरी