ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
10-May-2023 12:25 PM
By Ganesh Samrat
PATNA: बिहार में उद्योगों को स्थापित करने में विफल रही महागठबंधन की सरकार ने अपनी नाकामी का ठिकरा विपक्षी दल बीजेपी पर फोड़ दिया है। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा है कि सरकार को बीजेपी से डर लगता है, इसलिए बिहार में उद्योग लगाने वालों के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताते हैं क्योंकि अगर बीजेपी को इस बात की जानकारी हो गई कि बिहार में निवेशक आ रहे हैं तो वह माहौल खराब करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी से अपील की है कि वह बिहार के बारे में अनाप-शनाप बातें न करे।
उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा है कि उद्योगपति चाहते हैं कि वे सशक्त होकर बिहार में वापस लौटें लेकिन बीजेपी के लोगों ने बिहार का वातावरण खराब कर दिया है।बिहार में आने वाले निवेशकों के सवाल पर समीर महासेठ ने कहा कि धीरे धीरे सभी चीजों की जानकारी मिलेगी क्योंकि अगर बीजेपी के लोगों को पता चल गया कि बिहार में निवेशक आ रहे हैं तो वो माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे। मंत्री ने कहा कि सरकार को बीजेपी के लोगों से ही डर है। बीजेपी के लोगों को चाहिए कि कम से कम वे अपने घर के बारे में स्वच्छ वातावरण रखें।
वहीं धीरेंद्र शास्त्री के दौरे पर मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को किसी जाती और धर्म के बारे में बोलने की क्या जरुरत है। धर्म का अच्छे ढंग से प्रचार करें, उन्हें कौन रोकता है लेकिन वे किसी जाति विशेष को टारगेट करके बोलते हैं, उससे उस जाति के लोगों के मन में तकलीफ होगा। किसी भी जाति को इस तरह से बदनाम नहीं करें। बिहार को अच्छे वातावरण में रहना है और अच्छी संस्कृति बिहार को देनी है इसमें हमारा योगदान होना चाहिए।