ब्रेकिंग न्यूज़

Dhanteras 2025: धनतेरस पर कहीं आप भी तो नहीं खरीदते हैं चांदी के नकली सिक्के? असली की ऐसे करें पहचान Dhanteras 2025: धनतेरस पर कहीं आप भी तो नहीं खरीदते हैं चांदी के नकली सिक्के? असली की ऐसे करें पहचान Bihar Development : बिहार में क्यों नहीं लग रहीं फैक्ट्रियां ? शाह ने बताई सबसे बड़ी दिक्कत, बाढ़ मुक्ति का प्लान समझाया Dhanashree Verma Film Offer: “मैं जो वादा करता हूं, वो निभाता हूं”, पावरस्टार पवन सिंह ने अब धनश्री वर्मा को दिया कौन सा ऑफर? Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में मतदान के लिए इन लोगों की रहेगी छुट्टी,चुनाव आयोग ने जारी किया आदेश; वेतन काटने पर लगेगा जुर्माना Bank Balance of Khesari Yadav: कितनी संपत्ति के मालिक हैं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव? अब राजनीति में आजमाएंगे किस्मत Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री आरजेडी में शामिल, NDA के खिलाफ मैदान में उतरे Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री आरजेडी में शामिल, NDA के खिलाफ मैदान में उतरे Bihar Election 2025 : बिहार में 4 दिन के अंदर 12 रैलियां करेंगे PM मोदी, पटना, गया से लेकर दरभंगा तक में भरेंगे हुंकार Bihar Election 2025: बिहार आए जम्मू-कश्मीर के जवान की हार्ट अटैक से मौत, चुनाव ड्यूटी में हुई थी तैनाती

नीतीश के मंत्री ने उड़ायी सरकारी नियमों की धज्जियां, प्रतिबंध के बावजूद की जनसभा, क्या सरकार करेगी कार्रवाई !

नीतीश के मंत्री ने उड़ायी सरकारी नियमों की धज्जियां, प्रतिबंध के बावजूद की जनसभा, क्या सरकार करेगी कार्रवाई !

10-Sep-2020 08:26 PM

MADHUBANI : कोरोना काल में नीतीश सरकार के मंत्री ने सरकारी प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ा दी. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने आज सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा पर मधुबनी में जनसभा कर डाली. जबकि पूरे देश में किसी जमावड़े पर रोक लगी हुई है.


प्रतिबंध के बावजूद मंत्री की सभा
दरअसल नीतीश कुमार के बेहद खास मंत्री संजय कुमार झा आज मधुबनी और  सुपौल दौरे पर थे. इसी दौरान मधुबनी के मधेपुर के पास वैद्यनाथपुर में उन्होंने कोसी नदी पर तटबंध का शिलान्यास किया. मंत्री जी को आना था लिहाजा उनके विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी थी. पूरा तामझाम था. टेंट-पंडाल सब लगाया गया था.


वैद्यनाथपुर में मंत्री संजय कुमार झा ने बकायदा जनसभा को संबोधित किया. जेडीयू के एक स्थानीय नेता ने बताया कि उन्हें मैसेज आया था कि मंत्री जी के कार्यक्रम में आदमी को लेकर आना है. लिहाजा स्थानीय स्तर पर लोगों को जुटाकर मंत्री जी की सभा में लाया गया.


मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी गयी
बिहार सरकार पूरे सूबे में मास्क पहनने को लेकर अभियान चला रही है. सड़क पर चल रहे लोगों को पकड़ा जा रहा है. जिसने मास्क नहीं लगाया उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लेकिन मंत्री की जनसभा में बड़े पैमाने पर लोग बगैर मास्क के मौजूद थे. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ गयीं. सभा में पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन मंत्री जी के रूतबे के सामने पुलिस क्या करती.



क्या है नियम
बिहार सरकार अभी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश को फॉलो कर रही है. इसके तहत पूरे देश में जनसभा करने पर रोक है. केंद्र सरकार ने 21 सितंबर के बाद 100 लोगों की सभा करने की इजाजत दी है. बिहार सरकार ने बकायदा अधिसूचना जारी कर केंद्र के निर्देश को लागू करने का फैसला लिया है.


अब सवाल ये है कि क्या नीतीश कुमार अपने मंत्री पर कार्रवाई करेंगे. मंत्री संजय कुमार झा उनके किचन कैबिनेट के मेंबर माने जाते हैं. बिहार में बाढ़ और तटबंध टूटने की घटनाओं को लेकर मंत्री संजय झा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे थे. लेकिन मुख्यमंत्री ने तमाम आरोपों को खारिज कर दिया. जब उतना गंभीर मामला खारिज हुआ तो फिर लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर कार्रवाई होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है.



आज वैद्यनाथपुर (मधेपुर, मधुबनी) में कोशी के दाएं विस्तारित सिकरहट्टा-मंझारी निम्न बांध का परसौनी से महिषा तक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को अगले साल से बाढ़ से राहत मिलेगी। यहां गर्मी के बावजूद क्षेत्रवासियों का उत्साह चरम पर था.