ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

नीतीश के लिए NDA का दरवाजा बंद, बोले नीरज बबलू.. JDU जैसे छोटे दलों की आवश्यकता नहीं

नीतीश के लिए NDA का दरवाजा बंद, बोले नीरज बबलू.. JDU जैसे छोटे दलों की आवश्यकता नहीं

17-Sep-2023 10:10 PM

By MANOJ KUMAR

SAHARSA: सहरसा में बीजेपी के विधायक व पूर्व मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश के लिए एनडीए का दरवाजा बंद है। जेडीयू जैसे छोटे दलों की बीजेपी को जरूरत नहीं है। बीजेपी अपने मजबूत संगठन एवं कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ेगी और भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। 


देश के बदलते राजनीतिक समीकरण एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नीतीश के लिए एनडीए गठबंधन का दरवाजा बंद होने की बात कह कर राजनीतिक माहौल में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। 


आज अपने सहरसा स्थित आवास पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर की चर्चा है नीतीश कुमार भाजपा गठबंधन में शामिल होंगे तो उन्होंने बेबाक बोलतें हुये कहा कि देखिये ऐसी चर्चाये हमेशा होते रहती है। हम समझते है कि जिस तरह से नीतीश कुमार ब्लैकमेल का पॉलिटिक्स करते है जिसके साथ रहते है उसके विरोधी के यहां खाना खाने चले जाते है या कभी बुला लेते है ये इनका पुराना काम है कोई नया काम नही है आप इतना बात तय मानिए कि भाजपा अपने मेहनत के बल पर अपने कार्यकर्ताओं के दम पर अपने विकास के कामों पर पूरे देश मे इतनी मजबूत हो गई है कि अब ऐसे छोटे मोटे पार्टी की कोई आवश्यकता नही है।


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी हमेशा ब्लैकमेलिंग में लगे रहते है ब्लैकमेल वह अपने आरजेडी को करे और आरजेडी भी इन्हें ब्लैकमेल करने में लगी हुई है लालू जी आ गए है वो चाहते है कि हमारा बेटा जल्दी से जल्दी सीएम बन जाय। इस प्रेशर में नीतीश कुमार बैचेन है अब उनको समझ मे आ रहा है कि कौन सा पार्टी उनको सम्मान देता था और कौन सा पार्टी उनको बेइज्जत करता है यह बात अब पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है जनता भी देख रही है कि नीतीश कुमार कैसे I.N.D.I.A गठबंधन में  छटपटा रहे है बेचैन हो रहे है।


नीरज बबलू ने कहा कि जिस तरह से वे पूरे विपक्ष को एकजुट करने में लगे थे और सभी को एक मंच पर लाकर I.N.D.I.A गठबंधन बनाये उसी गठबंधन से इनको दूध में गिरे मक्खी के तरह बाहर फेंक दिया तो परेशान है। ये बात स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी में अब उनका कोई स्थान नही है। सच मायने में देखा जाय तो जिस तरह नीतीश कुमार को लेकर पूरे देश में राजनीतिक बयानबाजी चल रही है उससे इतना तो अवश्य है कि कहीं कुछ न कुछ खिचड़ी पक रही है ।