ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दाव, क्या बदलेगा समीकरण या होगा बड़ा खुलासा? Munger Election : मुंगेर चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर, जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह भाजपा में शामिल, बदले चुनावी समीकरण Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव: पहले चरण की 10 वीआईपी सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबला, 16 मंत्रियों की साख दांव पर Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा

नीतीश के गृह जिले में जेडीयू औऱ शराब का कॉकटेल: जदयू का विधानसभा प्रभारी नशे में टल्ली होकर नंगा घूमा, जमकर मचाया उत्पात

नीतीश के गृह जिले में जेडीयू औऱ शराब का कॉकटेल: जदयू का विधानसभा प्रभारी नशे में टल्ली होकर नंगा घूमा, जमकर मचाया उत्पात

23-Feb-2022 04:32 PM

PATNA: शराबबंदी वाले सूबे में समाज सुधार करने निकले नीतीश कुमार के गृह जिले में ही एक बार शराब का सच सामने आ गया. जेडीयू का एक नेता ने शराब के नशे में चूर होकर अपने कपड़े उतार फेंके. नंगे होकर उसने जमकर उत्पात मचाया. अपने भाई को ही गालियां दी. हद तो तब हुई जब उसने मवेशियों के पानी पीने के लिए जमा किये गये पानी में अपना सर डाल दिया. गांव के लोगों ने त्रस्त होकर पुलिस को खबर किया. तब पुलिस ने आकर उसे नंगी हालत में ही गिरफ्तार किया. पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो गया है। 


जेडीयू नेता का समाज सुधार

जेडीयू नेता के समाज सुधार का ये कारनामा नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है. जगदीशपुर के जेडीयू नेता जयप्रकाश प्रसाद उर्फ कालू का नंगे होकर उत्पात मचाते वीडियो वायरल हो गया है. जेडीयू के इस्लामपुर प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम ने स्वीकार किया कि ये वीडियो इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा जदयू प्रभारी जयप्रकाश प्रसाद उर्फ कालू का है. जयप्रकाश उर्फ कालू पिछले कई सालों से विधानसभा प्रभारी के तौर पर पार्टी के लिए काम कर रहा है. 


जेडीयू के विधानसभा प्रभारी का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें जयप्रकाश प्रसाद शराब के नशे में नंगा खड़ा होकर घूम रहा है. इसी दौरान वह अपने भाई को ही गालियां देता दिख रहा है. बाद में वह मवेशियों के पानी पीने के लिए बनाये गये नाद में अपना सिर डूबो देता है. नाद में पानी भरा था. जयप्रकाश उर्फ कालू के उत्पात से त्रस्त होकर गांव वालों ने ही पुलिस को खबर दी तब पुलिस ने उसे नंगी हालत में ही गिरफ्तार किया. 


घटना के बारे में पूछे जाने पर इस्लामपुर थानेदार चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि जगदीशपुर गांव में एक् युवक शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और गांव में पहुंच कर जयप्रकाश प्रसाद नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानेदार ने बताया कि गिरफ्तारी के समय उसके बदन पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था यानि वह नंगा घूम रहा था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसकी  मेडिकल जांच कराई जिसमें वह शराब के नशे में पाया गया. इसके बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज की गयी है.