“जब तक सूरज-चांद रहेगा...आचार्य किशोर कुणाल का नाम रहेगा” प्रथम पुण्यतिथि पर पैतृक गांव में श्रद्धा-सम्मान के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पटना में सघन वाहन जांच के दौरान टेम्पू से भारी मात्रा में केन बीयर बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रार्थना के दौरान बड़ी घटना, अचानक बेहोश होकर गिरे कई बच्चे; मच गया हड़कंप Dhurandhar: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस का पलट दिया गेम, ‘अवतार 3’ की एडवांस बुकिंग पर असर नशे के कारोबारियों के खिलाफ पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब-इंजेक्शन और चोरी की मोबाइल के साथ धंधेबाजों को दबोचा Indian Railways: क्या आप भी भारी-भरकम बैग लेकर करते है ट्रेन में सफर, तो हो जाइए सावधान; रेलवे ने लगाया नया बैगेज रुल बिहार में बड़ा हादसा: करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पिता-पुत्र और भांजे की गई जान मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक: भैंस को चारा देने गई महिला पर हमला, चेहरा और हाथ नोचा Bihar teacher News: बिहार के सरकारी शिक्षकों को नई साल से बड़ी राहत, HRMS अपडेट के बाद वेतन भुगतान जल्द Job Alert: ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी बैंक में नौकरी पाने का मौका, वेतन 1 लाख से भी ज्यादा..
22-Feb-2020 05:05 PM
PATNA: बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट यात्रा पर निकले LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार के घर में आग लगा रहे हैं. चिराग पासवान ने आज नीतीश सरकार के स्टैंड के खिलाफ जाकर नियोजित शिक्षकों का समर्थन करने का एलान कर दिया. पिछले दो दिनों से यात्रा पर निकले चिराग पासवान हर रोज सराकर के खिलाफ बयान दे रहे हैं. लेकिन महागठबंधन पर चुप्पी साध रखी है.
आखिरकार चाहते क्या हैं चिराग पासवान
अपनी यात्रा पर निकले चिराग पासवान ने आज नियोजित शिक्षकों के मामले में सरकार को फंसा दिया. शिवहर में चिराग पासवान ने कहा कि वे नियोजित शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हैं. उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिलना ही चाहिये. चिराग ने हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों पर सरकार की कार्रवाई का भी विरोध किया.
नियोजित शिक्षकों के मसले पर चिराग का ये स्टैंड नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि बीजेपी के स्टैंड के बिल्कुल विपरीत है. नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों की तरह वेतन दे पाना सरकार के लिए संभव नहीं है. लेकिन चिराग ने आज उन्हें समान काम के लिए समान वेतन देने की बात अपने अगले घोषणा पत्र में शामिल करने का एलान कर दिया. सवाल ये उठ रहा है कि क्या अगले चुनाव के बाद चिराग पासवान नीतीश कुमार से भी ज्यादा पावरफुल हो जायेंगे.
सरकार के कामकाज पर चिराग लगातार उठा रहे हैं सवाल
नियोजित शिक्षकों के मामले पर ही नहीं बल्कि दूसरे मामलों में भी चिराग पासवान सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. शुक्रवार को हाजीपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चिराग पासवान ने पुलिस के नंबर 100 पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ज्यादातर जिलों में 100 नंबर खराब है. जहां नंबर चालू है वहां कोई फोन नहीं उठाता. अगर गलती से कोई फोन उठा भी ले तो मदद मांगने वाले के पास नहीं पहुंचता.
यात्रा के अपनी सभाओं में चिराग पासवान बिहार में ऐसा माहौल बनाने का एलान कर रहे हैं जहां रोजगार से लेकर इलाज के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े. चिराग के मुताबिक बिहारी रोजगार और इलाज के लिए सूबे से बाहर जाकर धक्के खा रहे हैं. एलजेपी के चिराग ऐसा बिहार बनायेंगे जहां बिहारियों को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. रोजगार और इलाज की बदहाली का मुद्दा उठाकर चिराग पासवान बिना नाम लिये ही नीतीश पर निशाना साध रहे हैं.
महागठबंधन पर चिराग की रहस्यमय चुप्पी
चिराग पासवान शुक्रवार को हाजीपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव ने उनकी यात्रा को फ्लॉप करार दिया है. जवाब में चिराग बोले “ तेजस्वी यादव उनके छोटे भाई की तरह हैं. अगर वे गाली भी देंगे तो मैं चुपचाप सुन लूंगा. मैं उनका जवाब नहीं दूंगा.”
दो दिनों की यात्रा में चिराग पासवान ने RJD के खिलाफ कुछ नहीं बोला है. इससे चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि चिराग पासवान बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने की बात कह रहे हैं लेकिन दूसरी ओर सरकार की नीतियों पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि उनके इरादे क्या हैं.