ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन

नेपाल सीमा से अरेस्ट हुए भारत में घुसपैठ कर रहे चीनी नागरिक, जासूसी के शक पर SSB ने लिया एक्शन

नेपाल सीमा से अरेस्ट हुए भारत में घुसपैठ कर रहे चीनी नागरिक, जासूसी के शक पर SSB ने लिया एक्शन

21-Jul-2023 01:37 PM

By First Bihar

KISHANGANJ : भारत की सुरक्षा में नेपाल के तरफ से सबसे बड़ी सेंधमारी की जा रही है। नेपाल के रास्ते पाकिस्तानी और चीनी जासूस भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कई ऐसे जासूसों को अरेस्ट किया है जो यहां आकर अपने काले मंसूबों को अंजाम देने में जुटे हुए थे। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला किशनगंज से जुड़ा हुआ है। यहां  भारत नेपाल का पानीटंकी सीमा से एसएसबी के 41वीं बटालियन के जवानों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पास से भारतीय मुद्रा 6330 और नेपाली मुद्रा 46860 रुपये भी जब्त किए गए हैं। पकड़े गए चीनी नागरिक का नाम पेंग योंगजिन (39वर्ष ) है। वह चीन के शांहेई,विहाई फेंग का रहने वाला बताया गया है। 


दरअसल, बॉडर इलाके में नियमित जांच के दौरान शक होने पर एक चीनी नागरिक को रोककर पूछताछ की गई और उसे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा गया। इसके बाद उक्त चीनी नागरिक पेंग योंगजिन ने नेपाली पासपोर्ट और नागरिकता पहचान पत्र दिखाया। जिसके सहारे वह भारत में प्रवेश करता, लेकिन एसएसबी जवानों ने उस पासपोर्ट की जांच की तो वह फर्जी निकला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  एसएसबी की पूछताछ में पहले उसने खुद को नेपाल का नागरिक बताया है। लेकिन एसएसबी को शक हुआ तो जब कड़ाई  के साथ पूछताछ की गई तो उसने बताया कि धोखे से उसके तरफ से  नेपाली पासपोर्ट उमेश योनजन के नाम से बनाया है। 


पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह एक चीनी नागरिक है और नेपाली अधिकारी को 3 लाख 50 हजार नेपाली रुपये की रिश्वत देकर धोखाधड़ी से नेपाली पासपोर्ट बनाया है। इसके बाद एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद उक्त चीनी नागरिक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। खोरीबाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 14 दिन की रिमांड की अर्जी पर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 


इधर, बताया जा रहा है कि वह नेपाली भाषा बोलने में सक्षम नहीं था.जिसके कारण एसएसबी को शक हुआ और उसके सामान की जांच की तो उसके पास से चीन मुल्क की कई सामान , एक फोटो और एक आईडी प्रूव भी बरामद हुआ. जिस पर उसका नाम पेंग योगजिन लिखा हुआ था.जिससे उसके चीनी नागरिक होने का प्रमाण था.लेकिन उसने इस संदर्भ में उसने एसएसबी को बताया कि यह उसका कैसीनो पहचान पत्र है, जिसका उपयोग वह काठमांडू नेपाल में कैसीनो में काम करने के लिए करता था।