एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन.. नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी Bihar News: बिहार के इस ग्रीनफील्ड फोरलेन का काम समाप्ति की ओर, जमीन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से स्थानीय लोग उत्साहित
19-Jul-2024 07:10 PM
By First Bihar
PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पटना एम्स के चारों मेडिकल छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। 9 घंटें की पूछताछ के बाद सीबीआई ने चारों को गिरफ्तार किया था। अब अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले रांची रिम्स की महिला डॉक्टर सुरभि को सस्पेंड किया गया था। अब यदि सीबीआई के गिरफ्त में आए मेडिकल छात्रों पर लगे आरोप सच साबित हुआ तब इन सभी को कॉलेज से निकाला जाएगा।
बता दें कि 18 जुलाई को रांची के रिम्स से महिला डॉक्टर सुरभि को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। रिम्स में सेकेंड ईयर की छात्रा सुरभि से CBI की टीम ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी जिसके बाद 18 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया गया। छात्रा की गिरफ्तारी के बाद अब रिम्स प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। रिम्स निदेशक ने सुरभि को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि यदि सुरभि पर जो आरोप लगे है वो सच साबित हो जाता है तब उसे कॉलेज से निकाल दिया जाएगा।
वही नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स के चार मेडिकल स्टूडेंट को हिरासत में लिया था। करीब 9 घंटों की पूछताछ के बाद सीबीआई ने चारों को गिरफ्तार कर लिया था। चारों मेडिकल स्टूडेंट के खिलाफ पटना एम्स प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। पटना एम्स ने चारों स्टूडेंट को सस्पेंड किया गया है। पटना एम्स के इन चार स्टूडेंट के खिलाफ जो आरोप है यदि वो सही साबित हुआ तब चारों कॉलेज से निकाले जाएंगे।
दरअसल, नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पटना एम्स में पढ़ाई करने वाले चार मेडिकल स्टूडेंड को बुधवार की रात हिरासत में लिया था। सीबीआई को शक था कि चारों के सॉल्वर्स गैंग से जुड़े हुए हैं। सीबीआई की गिरफ्त में आए चारों मेडिकल स्टूडेंट 2021 बैच के हैं। रेड के बाद सीबीआई ने चारों के कमरों को सील कर दिया था और उनके मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए थे। चारों से पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें अपने साथ ले गई थी।
करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने चारों मेडिकल स्टूडेंट को अरेस्ट कर लिया था। इसके बात चारों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को रिमांड पर भेज दिया है। सॉल्वर गैंस से जुड़े जिन चार डॉक्टरों को सीबीआई ने हिरासत में लिया है उनमें चंदन सिंह सीवान का रहने वाला है, कुमार शानू पटना का रहने वाला है, राहुल आनंद धनबाद का रहने वाला है और करण जैन अररिया का रहने वाला है।
पूरे मामले पर पटना AIIMS के कार्यकारी निदेशक जीके पॉल ने कहा था कि हमारे लिए ये चौंकाने वाली बात है कि हमारे स्टूडेंट्स ऐसी बात में शामिल हैं। हम सीबीआई की रिपोर्ट आने का इंतजार करेंगे। अगर हमारे ये स्टूडेंट्स शामिल रहे होंगे तो इनपर एक्शन होगा। अब एम्स प्रबंधन ने चारों छात्रों चंदन सिंह, राहुल आनंद, कुमार शानू और करण जैन को सस्पेंड कर दिया है।