मुजफ्फरपुर: ट्रेन में चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार; जेवरात बरामद मुंगेर में साइबर ठगों का खेल जारी, दो लोगों से 13 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज मुंगेर में शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, QRT के 3 जवान घायल, सरकारी राइफल छीने जाने की खबर मुंगेर में चलती कार में लगी भीषण आग, कूदकर दो भाईयों ने बचाई अपनी जान Bihar में शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा: जाली दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले 2912 टीचर पकड़े गये, अभी और मामले सामने आयेंगे छपरा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 2.36 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी अरवल DM ने मधुश्रवां क्षेत्र का किया निरीक्षण, पर्यटन के विकास की संभावनाओं का किया आकलन CBSE KVS NVS Recruitment Exam 2026: CBSE ने जारी किया KVS–NVS भर्ती टियर-1 परीक्षा शेड्यूल, जानिए.. एग्जाम का डेट और टाइम
07-May-2023 06:51 AM
By First Bihar
PATNA : देश समेत बिहार में आज होने वाली नीट परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। राज्य के 27 जिलों में 170 केंद्रों पर आज यानी रविवार को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) होगा। इस परीक्षा में देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस यूजी कोर्स में नामांकन के लिए एक लाख सात हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। इस टेस्ट परीक्षा में शामिल होने वाले स्डूडेंट से मोबाइल, ब्लूटूथ के अलावा माइक्रोफोन, कैलकुलेटर और घड़ी जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने से मना किया गया है।
दरअसल, देशभर में आज यानि रविवार को नीट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले तक यानी 1.30 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी। 1.30 बजे के बाद जो अभ्यर्थी आएंगे, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 1.30 से 1.45 तक परीक्षा रूम में एडमिट कार्ड चेक करने और गाइडलाइन बताने का काम चलेगा। टेस्ट बुकलेट 1.45 बजे बांटी जानी है। 1.50 बजे से छात्र टेस्ट बुलकेट पर अपना डिटेल्स भर सकेंगे। उसके बाद 2 बजे से परीक्षा शुरू होगी।
मालूम हो कि, देशभर के मेडिकल,डेंटल और आयुष कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए 499 शहरों में परीक्षा हो रही है। देशभर से 20 लाख 87 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इतना ही नहीं भारत के बाहर भी 14 शहरों में परीक्षा होगी। इस परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। खासकर परीक्षा में कोई स्कॉलर नहीं बैठे। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ये डॉक्यूमेंट नहीं भूलें
● प्रवेश पत्र के अलावा ऑरिजनल आधार कार्ड/ पैन कार्ड / वोटर आईडी या अन्य कोई फोटो आईडी प्रूफ भी लाएं
● एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आएं
● अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर लाएं, फोटो का बैकग्राउंड सफेद हो
● लिखने के लिए नीला या काला बॉल प्वाइंट पेन ही लाएं
● मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर नहीं आएं
● जूतों की अनुमति नहीं, स्लीपर पहनकर ही आएं
● आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचें
● महिलाएं कम हील वाली सैंडल पहनकर आ सकती हैं
● पूरी बाजू वाले कपड़े पहनकर आने की अनुमति नहीं है
● कल्चरल ड्रेस में उचित तलाशी के लिए साढ़े 12 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा
● ज्वेलरी पहनकर आना भी मना है
● सन ग्लासेस, घड़ी, टोपी पहनकर नहीं आएं
● हेयर बैंड, ताबीज, बेल्ट, स्कार्फ, अंगूठी आदि भी न पहनें
आपको बताते चलें कि, यह परीक्षा देशभर में यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित हो रही है। इस परीक्षा में इंग्लिश भाषा में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट की संख्या सबसे अधिक है। इस भाषा में एग्जाम देने वाले स्टूडेंट की संख्या 16 लाख 72 हजार 912 है। जबकि दूसरे नंबर पर हिंदी है। हिंदी माध्यम से परीक्षा का चुनाव करने वाले छात्रों की संख्या 2 लाख 76,175 है। गुजराती मेें 53024, बंगाली में 43890, तमिल में 30536, असमी में 3324, कन्नड़ में 704, मलयालम में1003, मराठी मेें 1833, ओड़िया में 988, पंजाबी मेें 73 छात्र परीक्षा देंगे। इसके आलावा उर्दू माध्यम से 1695 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। संबंधित राज्य में प्रश्न पत्र की भाषा और रंग अलग-अलग होंगे। अंग्रेजी और हिंदी में प्रश्न पत्र का रंग सफेद होगा।