Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय Pawan Singh : करवा चौथ पर ज्योति सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल, बोलीं– “पत्नी होने का कर्तव्य निभा रही हूं, मेरी जैसी अभागन कोई न बने” Bihar News: छपरा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू
25-Dec-2023 05:55 PM
By SONU KUMAR
NAWADA: पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को नवादा पहुंचा। इससे पहले गया एयरपोर्ट पर शहीद को सेना के जवानों ने सलामी दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग के नवादा के लिए रवाना कर दिया गया। शहीद चंदन का पार्थिव शरीर जैसे ही नवादा शहर में पहुंचा हजारों लोगों की भीड़ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।
शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा शहर पहुंच गया है, जहां अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों किनारों पर कतारबद्ध होकर खड़े थे। हाथों में तिरंगा लिए लोग भारत माता जय और जबतक सूरज चांद रहेगा चंदन तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते रहे। पूरा मौहोल गमगीन हो गया है। भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। शहीद का पार्थिव शरीर शहर के प्रजातंत्र चौक पहुंच चुका है, यहां से होते हुए पैतृक गांव नारो मुरार पहुचेगा।
दरअसल, बीते 21 दिसंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सेना की गाड़ियों को उस वक्त निशाना बनाया जब जवानों को ले जाया जा रहा था। पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना की गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे जबकि गोली लगने से दो जवान घायल हुए थे। शहीद जवानों में नवादा के वारिसलीगंज स्थित नारोमुरार गांव के रहने वाले मौलेश्वर सिंह के बेटे चंदन कुमार भी शामिल थे।
चंदन की शहादत की खबर मिलते के बाद उनके परिवार और गांव में मातम छा गया। बेहद गरीब परिवार से आने वाले शहीद चंदन कुमार की शादी एक साल पहले शिल्पी कुमारी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद चंदन वापस पूंछ पहुंच गए थे और सीमा पर तैनात थे। 26 वर्षीय चंदन साल 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। परिवार वाले उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे। शहीद का पार्थिव शरीर नवादा के वारिसलीगंज स्थित नारोमुरार गांव पहुंचने के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।