बिहार के युवाओं को सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, अब नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 23 अगस्त को रोजगार मेला Bihar News: बिहार में गंगा नदी पर छह लेन का एक्स्ट्रा-डोज्ड पुल बनकर तैयार, 22 अगस्त को पीएम मोदी देंगे सौगात Bihar News: बिहार में गंगा नदी पर छह लेन का एक्स्ट्रा-डोज्ड पुल बनकर तैयार, 22 अगस्त को पीएम मोदी देंगे सौगात Bihar News: बिहार के इन अमीनों की नौकरी पर लटकी तलवार, सरकार ने दी बर्खास्त करने की चेतावनी; क्या है वजह? Bihar News: बिहार के इन अमीनों की नौकरी पर लटकी तलवार, सरकार ने दी बर्खास्त करने की चेतावनी; क्या है वजह? Patna News: पटना के छोटी सोन नहर में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत Patna News: पटना के छोटी सोन नहर में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत UPI transaction Failed: पैसे कटे लेकिन पेमेंट हो गया फेल, UPI रिफंड कैसे और कब मिलेगा; जानिए... पूरी प्रक्रिया Cheapest Petrol Price: इस जगह पानी से भी कम है 1 लीटर पेट्रोल का रेट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे Cheapest Petrol Price: इस जगह पानी से भी कम है 1 लीटर पेट्रोल का रेट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे
20-Oct-2022 09:04 PM
PATNA: युवाओं को नौकरी देने के वायदे को पूरा करने के लिए बिहार सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। करीब एक महीने पूर्व बिहार सरकार ने भू-राजस्व विभाग में 4325 राजस्व अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटा था। उसके बाद पशु चिकित्सा पदाधिकारियों और मत्स्य विकास पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। अब 9469 स्वास्थ्य कर्मियों के बीच 21 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरीये दी है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि कल शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, बिहार में नव चयनित 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को ऐतिहासिक रूप से एक ही दिन नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। वहीं कल ही बक्सर और बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा।
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सरकार ने 20 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने में सरकार लगी है और यह अब दिखाई भी देने लगा है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार बयान दे रहे हैं कि उनकी सरकार जनता और युवाओं से किये गये वादे को पूरा करने में लगी हैं। सभी विभागों में खाली पड़े पदों की सूची तैयार की जा रही है।
पिछले दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 4325 राजस्व अधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया था। वहीं मत्स्य विकास पदाधिकारियों और पशु चिकित्सा पदाधिकारियों की भी बहाली की गयी। अब सरकार 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रही है। 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे बापू सभागार, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र पटना में होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा।
अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने आगे लिखा कि खुशी तब मिलती है जब आप दिल से जो कहते है उसे पूरा करते है। युवाओं की जय-जयकार, है खुशी अपार..बिहार की नई सरकार में, है नौकरियों की बहार..
उन्होंने यह भी बताया कि कल ही बक्सर एवं बेगूसराय जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। बेगूसराय में 515 करोड़ की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनेगा। वहीं 515 करोड़ की लागत से ही बक्सर में बनने वाले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे।