ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

नशेड़ी पति को समझाना पड़ गया महंगा, निर्मम हत्या के बाद पत्नी की लाश को शौचालय की टंकी में फेंका

नशेड़ी पति को समझाना पड़ गया महंगा, निर्मम हत्या के बाद पत्नी की लाश को शौचालय की टंकी में फेंका

25-Aug-2021 04:19 PM

By JITENDRA

BEGUSARAI: शराब पीने से मना करना एक पत्नी को काफी महंगा पड़ गया। पत्नी की बात पति को ऐसा नागवार गुजरा कि उसने वह कदम उठा लिया जिससे इलाके के लोग भी हैरान हैं। पूरे इलाके में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।


दरअसल नशेड़ी पति ने पहले पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के मकसद से लाश को शौचालय की टंकी में फेंक दिया। घटना को अंजान उसने बीते सोमवार को ही दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। जब टंकी से दुर्गंध आने लगी तब ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब इस मामले का खुलासा हो सका।


 चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत के सुरजनगर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब शौचालय की टंकी से एक महिला की लाश बरामद की गयी। मृतका की पहचान 26 वर्षीय ज्योति कुमारी के रूप में हुई है जो संतोष शर्मा की पत्नी बतायी जा रही है। बताया जाता है कि संतोष शर्मा नशेड़ी है। उसकी इस लत से परिवार के लोग परेशान थे। 


उसकी पत्नी ज्योति अक्सर नशा नहीं करने की बात कहती थी। वह इसे लेकर पति का विरोध किया करती थी। लेकिन संतोष उसकी बातों को मानने को तैयार नहीं था और पत्नी की बातों को अनसुना कर वह लगातार नशा करने लगा। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। सोमवार को भी पत्नी ज्योति ने नशा करने से पति को मना किया जो संतोष शर्मा को नागबार गुजरा और उसने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। 


हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसने लाश को घर के पास स्थित शौचालय की टंकी में फेंक दिया और मृतका के पिता को यह सूचना दे दी की आपकी बेटी घर से गायब हो गयी है। इतना सुनते ही मृतका के पिता बेटी की खोजबीन में जुट गये लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद ज्योति का पता नहीं चल सका। 


आज जब टंकी से दुर्गंध आने लगी तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना चेरिया बरियारपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब टंकी को खुलवाया तो उसमें लाश को देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गये। टंकी से ज्योति की लाश पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वही इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।   


मृतका के पिता फुलेन शर्मा ने बताया कि संतोष नशेड़ी था। वह अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट किया करता था। बेटी की हत्या के बाद वह अपने पिता के साथ घर पर आया था। इस दौरान आरोपी संतोष ने यह बताया था कि ज्योति घर से अचानक गायब हो गयी है। 


ज्योति की शादी 2012 में संतोष के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। सोमवार को संतोष ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। पड़ोसियों ने बताया कि मृतका को उसके ससुर भी प्रताड़ित किया करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी पति और ससुर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। जल्द सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। लेकिन एक सवाल यह भी उठता है कि जब 2016 से बिहार में शराबबंदी लागू है तब आरोपी संतोष शर्मा शराब कैसे पी रहा था।