ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नौकरी जॉइन करेंगी डॉक्टर नुसरत? हिजाब विवाद पर सहेली ने दिया जवाब Bihar News: बिहार में स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की जोरदार टक्कर, हादसे में 6 बच्चों समेत 10 लोग घायल Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी जमीन के अवैध खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक, भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी जमीन के अवैध खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक, भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश Bharti Singh Second Baby: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने दी दूसरी बार खुशखबरी, घर आया नन्हां मेहमान BTSC Result 2025: बिहार BTSC ड्रेसर रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम सासाराम: IPL में चयन के बाद होम ग्राउंड पर तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप बहा रहे पसीना, बिहार के इस क्रिकेटर पर KKR ने लगाई 1 करोड़ की बोली UPSC Engineering Services 2025: बिहार के उम्मीदवारों ने UPSC ESE में मचाया धमाल, पटना के राजन कुमार और उत्कर्ष पाठक बने टॉपर Free Electricity Scheme: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से लोग गदगद, पीएम सूर्य घर योजना की लोकप्रियता घटी Free Electricity Scheme: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से लोग गदगद, पीएम सूर्य घर योजना की लोकप्रियता घटी

नालंदा में पुलिस से बदसलूकी, थानाध्यक्ष की वर्दी पर भी हाथ डाला

नालंदा में पुलिस से बदसलूकी, थानाध्यक्ष की वर्दी पर भी हाथ डाला

19-Mar-2022 10:24 AM

NALANDA: नालंदा के बिहारशरीफ में तालाब से युवक की लाश मिलने से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ बदसलूकी की गयी। आक्रोशित लोगों ने उनकी वर्दी पकड़ ली और उन्हें पीटने की कोशिश की। हंगामे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी ने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। 


गौरतलब है कि लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह इलाके में गुरुवार को तालाब से युवक का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गये। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये और मुख्य मार्ग को बुरी तरह जाम कर दिया। जब पुलिस को लोगों के हंगामे की सूचना मिली और मौके पर पुलिस पहुंची तब उन्हें देखकर लोग भड़क गये और पथराव करने लगे। 


जिससे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी। लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही आक्रोशित लोगों ने नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ बदसलूकी की। उनकी वर्दी को पकड़ लिया और उन्हें पीटने की कोशिश की गयी। थानाध्यक्ष का वर्दी पकड़े युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


आक्रोशित लोगों का आरोप था कि रविवार की देर रात लहेरी थाना पुलिस इलाके में आई थी। पुलिस को देख तीन युवक तालाब में कूद गए। दो युवकों तो किसी तरह निकल गया लेकिन मो. कैसर के 25 वर्षीय पुत्र लाला का पता नहीं चल सका। उसकी तलाश में प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं किया। युवक की लाश मिलने के बाद परिजन और मोहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा। 


सैकड़ों लोग सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। हंगामा की सूचना मिलते ही एसडीओ कुमार अनुराग, सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। 


इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि हंगामा करने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। जिन लोगों ने भी कानून को हाथ में लिया है उसे बख्सा नहीं जाएगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।