ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में ₹5 के लिए 70 वर्षीय की हत्या, स्थानीय लोगों ने जमकर मचाया बवाल Bihar News: हत्या की सुपारी देकर भाई ने रचा खून का खेल, चार शूटर गिरफ्तार मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई

नालंदा में नीतीश की सभा में विस्फोट: बिहार में मजाक बन गयी सीएम की सुरक्षा, कुछ दिनों पहले युवक ने जड़ा था थप्पड़

नालंदा में नीतीश की सभा में विस्फोट: बिहार में मजाक बन गयी सीएम की सुरक्षा, कुछ दिनों पहले युवक ने जड़ा था थप्पड़

12-Apr-2022 05:28 PM

NALANDA: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक हुई है. नालंदा में उनकी सभा में विस्फोट हुआ है. जहां ये विस्फोट हुआ वहां से कुछ ही दूरी पर नीतीश कुमार मौजूद थे. हालांकि इस घटना में बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है. लेकिन बिहार पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया था. अब सभा में विस्फोट हो गया है। 


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ये वाकया सिलाव में हुआ है. अपने पुराने लोकसभा क्षेत्रों में लोगों से मिलने और जनसंवाद करने निकले नीतीश कुमार आज नालंदा के सिलाव में पहुंचे थे. वहां वे लोगों से मुलाकात कर रहे थे. लोगों से मिल रहे नीतीश कुमार के सामने एक युवक ने धमाका कर दिया.  धमाका वाला विस्फोटक नीतीश कुमार से करीब पांच से छह फीट दूर गिरा. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को अपने घेरे में ले लिया।


नीतीश ने बात नहीं सुनी तो किया धमाका

इस वाकये के बाद लोगों को पहले लगा कि बम विस्फोट या फायरिंग की गई है, बाद में पटाखा फोड़ने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है. उसकी पहचान नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह राष्ट्रीय मुद्दे पर सीएम से बात करना चाह रहा था. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से मिल कर उनका आवेदन ले रहे नीतीश कुमार ने जब उसकी बात नहीं सुनी तो उसने धमाका किया. पुलिस ने उसके पास से पटाखा और माचिस बरामद किया है।


मजाक बनी सीएम की सुरक्षा

इस वाकये के बाद पुलिस कह रही है कि पटाखा छोडा गया था. लेकिन सवाल सीएम की सुरक्षा का है. अगर कोई व्यक्ति सीएम के पास आकर पटाखा छोड़ सकता है तो फिर दूसरी घटना को भी अंजाम दिया जा सकता है. इससे पहले बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को उनके सुरक्षा घेरे के बीच में घुसकर एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना में भी पुलिस की भारी चूक उजागर हुई थी. लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गयी. लिहाजा आज फिर बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया।