बिहार के युवाओं को सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, अब नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 23 अगस्त को रोजगार मेला Bihar News: बिहार में गंगा नदी पर छह लेन का एक्स्ट्रा-डोज्ड पुल बनकर तैयार, 22 अगस्त को पीएम मोदी देंगे सौगात Bihar News: बिहार में गंगा नदी पर छह लेन का एक्स्ट्रा-डोज्ड पुल बनकर तैयार, 22 अगस्त को पीएम मोदी देंगे सौगात Bihar News: बिहार के इन अमीनों की नौकरी पर लटकी तलवार, सरकार ने दी बर्खास्त करने की चेतावनी; क्या है वजह? Bihar News: बिहार के इन अमीनों की नौकरी पर लटकी तलवार, सरकार ने दी बर्खास्त करने की चेतावनी; क्या है वजह? Patna News: पटना के छोटी सोन नहर में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत Patna News: पटना के छोटी सोन नहर में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत UPI transaction Failed: पैसे कटे लेकिन पेमेंट हो गया फेल, UPI रिफंड कैसे और कब मिलेगा; जानिए... पूरी प्रक्रिया Cheapest Petrol Price: इस जगह पानी से भी कम है 1 लीटर पेट्रोल का रेट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे Cheapest Petrol Price: इस जगह पानी से भी कम है 1 लीटर पेट्रोल का रेट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे
20-Oct-2022 06:14 PM
PATNA: बिहार में नगर निकाय के चुनाव में आरक्षण को लेकर महीनों ड्रामा करने वाली नीतीश सरकार ने सरकारी खजाने से पानी की तरह पैसे बहाये। सरकार ने आखिरकार वही बात मानी जो कोर्ट शुरू से ही कह रहा था। लेकिन इस बीच बिहार सरकार ने सिर्फ वकीलों पर आम लोगों के करोड़ों रूपये खर्च कर दिये। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं मानने के लिए 15 रिव्यू पेटीशन दायर किया, जिसमें दिल्ली के वकीलों को मोटी फीस देकर बुलाया गया। सरकारी खजाने से वकीलों को मोटी फीस दे दी गयी और फिर सरकार ने यू-टर्न मार कर कोर्ट की बात मानने का शपथ पत्र दाखिल कर दिया।
बता दें कि नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण को लेकर नीतीश सरकार शुरु से ही अपनी जिद पर अड़ी रही. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि आरक्षण तभी दिया जा सकता है जब राज्य सरकार ट्रिपल टेस्ट कराने के उसके आदेश को मानेगी. लेकिन बिहार सरकार अपनी शर्तों पर चुनाव कराने पर अड़ी रही. बिहार सरकार ने इसके लिए पटना हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक केस लड़ा. लेकिन बुधवार को यू-टर्न मारते हुए ये कहा कि वह कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही चुनाव करायेगी।
बीजेपी ने कहा-वकील घोटाला हुआ
बीजेपी ने गुरुवार को इस मसले पर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार कई घोटालों में लिप्त रही है, लेकिन पहली बार बिहार में वकील घोटाला हुआ है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- हमने कई बार नीतीश जी को आयोग बनाने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने. उन्होंने कोर्ट में कुल 15 रिव्यू पेटीशन दायर किए।
एक डेट पर 35 लाख लेने वाले वकील को बुलाया
संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी जिद पूरी करने के लिए हर डेट पर 35 लाख रुपये लेने वाले वकीलों को दिल्ली से बुलवाया. नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा करते हुए संजय जायसवाल ने पूछा कि जब सरकार को अपना पेटीशन वापस ही लेना था और कोर्ट में कोई बहस ही नहीं करनी थी तो इतनी बड़ी रकम वकीलों को क्यों दिए गये? अगर सरकार को कोर्ट की बात माननी ही थी तो उसके लिए बिहार सरकार के एजी यानि एडवोकेट जेनरल हैं ही. लेकिन क्या बिहार के एजी भी ‘रबर स्टैंप सीएम’ की तरह ‘रबर स्टैम्प एजी’ हो गए हैं. क्या एजी का काम कोर्ट में खुद बहस करने के बजाए दिल्ली से वकीलों को लाना भर रह गया है?