ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

धमाल मचा रहीं बिहार की बेटियां: मनीषा रानी के बाद अब मुंगेर की ब्यूटी को मिला खेसारी के साथ काम करने का ऑफर

धमाल मचा रहीं बिहार की बेटियां: मनीषा रानी के बाद अब मुंगेर की ब्यूटी को मिला खेसारी के साथ काम करने का ऑफर

25-Jun-2023 03:05 PM

By First Bihar

MUNGER: सोशल मीडिया पर मुंगेर की बेटियां धमाल मचा रही हैं। पिछले दिनों मुंगेर की रहने वाली मनीषा रानी को बिग बॉस ओटीटी में एंट्री मिली तो वहीं अब मुंगेर की ही वायरल गर्ल ब्यूटी महेता को भोजपुरी फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। वायरल गर्ल के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर उसे रातों रात सेलिब्रिटी बना दिया। ब्यूटी के उस पोस्ट को एक सप्ताह में 27 मिलियन व्यूज मिले हैं।


दरअसल, मुंगेर के हेमजापुर के रहने वाले कैलाश मेहता की बेटी ब्यूटी मेहता रातों रात बड़ी सेलिब्रिटी बन गई है। सीमित संसाधनों के बावजूद ब्यूटी ने वह कर दिखाया है जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं। ब्यूटी को बचपन से डांस का शौक था। घर में मोबाइल पर गाना बजाकर डांस करती तो पड़ोस के लोगों से ताना मिलता था लेकिन इसके बावजूद उसने डांस करना नहीं छोड़ा।


ब्यूटी के परिवार के लोगों का उसे खूब सहयोग मिला। पैसों की कमी के कारण वह छोटे मोटे आरकेस्ट्रा में जाकर स्टेज शो करती थी। इसी दौरान ब्यूटी स्टेज शो करने गया के टिकरी गई थी, जहां उसने पवन सिंह के गाने पर डांस किया। देसी स्टाइल में साड़ी पहन कर बिंदास अंदाज में डांस करना लोगों को खूब पसंद आया। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने विडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। उस वीडियो को एक सप्ताह में 27 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिले। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर एक सप्ताह के भीतर डेढ़ लाख लोगों ने उसे फॉलो किया है।


इस एक पोस्ट से ब्यूटी मेहता की किस्मत पलट गई। अब उसे भोजपुरी फ़िल्मों और एल्बम में भी काम का ऑफर आने लगे हैं। मुंगेर की बेटी ब्यूटी जल्द ही खेसारी लाल के साथ भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगी। ब्यूटी ने बताया है कि उसे बचपन से ही डांस करने का शौक था। लॉकडाउन के दौरान जब आर्थिक तंगी थी तब वह सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट करती थी। इसके बाद उसने आर्केस्ट्रा में उसने डांस करना शुरू किया और उसका एक वीडियो वायरल हुआ और वह रातों रात पॉपुलर हो गई।