शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
28-Jul-2021 02:27 PM
PATNA : मंत्री मुकेश सहनी ने इस वक्त बिहार की सियासत को गरमा रखा है। एनडीए से अपनी नाराजगी जाहिर करने वाले मंत्री मुकेश सहनी को ओवैसी का साथ मिल रहा है। बिहार विधानसभा में आज ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायकों ने मुकेश सहनी के साथ यूपी में किए गए बर्ताव का मामला उठाया।
विधानसभा में भोजन अवकाश के बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तब एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने इस मामले को उठाते हुए निंदा प्रस्ताव की मांग रखी। अख्तरुल इमान ने कहा कि यूपी में बिहार सरकार के एक मंत्री के साथ जो बर्ताव किया गया है वह बेहद चिंताजनक है। ओवैसी के विधायक का कहना था कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को संरक्षण देना चाहिए।
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। लेकिन इस मसले पर काफी देर तक विधानसभा में हो हल्ला होता रहा। आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने अब से थोड़ी देर पहले बीजेपी को चेतावनी दी है। वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आज खुल्लम-खुल्ला ऐलान कर दिया कि पर्दे के पीछे से साजिश रचने वाले साथियों को मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा।
एनडीए की बैठक का बहिष्कार कर मुसीबत मोल ले चुके मंत्री मुकेश सहनी को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है। वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है। गुस्से में भड़के मुकेश सहनी ने ऐलान कर दिया है कि पर्दे के पीछे से जो लोग उनके विधायकों को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं, वह सावधान हो जाएं।
मुकेश सहनी ने कहा है कि जो लोग पर्दे के पीछे से खेल खेल रहे हैं, मैं उन्हें एक बात साफ करना चाहता हूं कि मेरा नाम मुकेश सहनी है और मैं उस पर्दे को आग लगा दूंगा, जिसके पीछे से खेल खेला जा रहा है, हालांकि मुकेश सहनी ने यह दावा किया है कि उनके सभी विधायक एकजुट हैं। लेकिन इसके बावजूद अपने विधायकों को लेकर सहनी परेशान हैं।
मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए के अंदर जो भी है, वो हमारा इंटरनल मामला है. कहीं पर कोई किंतु परंतु नहीं है. हालांकि कुछ लोग हैं, जो पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं. ऐसे साथी से कहना चाहूंगा कि वे पर्दे से बाहर निकल कर बात करें. मेरी पार्टी के विधायक मेरे साथ हैं, दुनिया की कोई ताकत नहीं है, जो उन्हें तोड़ दे. मेरी पार्टी में सब लोग स्वतंत्र हैं. उन्हें अपनी बात रखने की आजादी है. जो भी विधायक अपनी बात रख रहे हैं. मैं उनकी बात को सुन रहा हूँ. समझ रहा हूँ."
मुकेश सहनी ने आगे स्पष्ट शब्दों में कहा कि "कुछ लोग मेरी पार्टी के विधायकों को तोड़ना चाहते हैं. गुमराह करना चाहते हैं. वैसे लोग सुन लें कि मेरी पार्टी के विधायक किसी के साथ नहीं जाने वाले हैं. कोई भी ताकत उन्हें नहीं तोड़ सकती है. अगर उनकी हैसियत है तो वे फ्रंट में आ जाएँ. पर्दे के पीछे से काम न करें। पर्दे के पीछे वे रहेंगे तो उस पर्दे में मैं आग लगा दूंगा. मेरा नाम सन ऑफ़ मल्लाह है."