ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा New Roads: ₹43 करोड़ की लागत से यहाँ कई सड़कों का निर्माण, बिहार के लोगों को बड़ी राहत Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेगी मांग Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद

राज्यसभा उपसभापति चुनाव : मनोज झा ने कर दिया नामांकन

राज्यसभा उपसभापति चुनाव : मनोज झा ने कर दिया नामांकन

11-Sep-2020 12:45 PM

DELHI : राज्यसभा में संख्या बल नहीं होने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. मनोज कुमार झा उपसभापति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बनाए गए हैं. हालांकि एनडीए ने इस पद पर एक बार फिर से हरिवंश को उम्मीदवार बनाया है .

मनोज कुमार झा के नामांकन दाखिल करने के बाद अब उपसभापति पद के लिए जेडीयू और आरजेडी राज्यसभा में आमने-सामने है मनोज कुमार झा ने आज कांग्रेस नेता अहमद पटेल समेत विपक्ष के अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.

मनोज झा 12 विपक्षी दलों के उम्मीदवार बने हैं लेकिन राज्यसभा के संख्या बल को देखते हुए उनकी जीत की कहीं कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. दरअसल राज्यसभा के उप सभापति का चुनाव इसी सोमवार को होना है. केंद्र की सत्ता पर काबिज एनडीए ने जेडीयू के सांसद हरिवंश को उप सभापति का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. हरिवंश पहले भी राज्यसभा के उप सभापति थे. 2018 में वे बीके हरिप्रसाद को हराकर उप सभापति बने थे. लेकिन 2020 में ही उनका सांसद के तौर पर कार्यकाल खत्म हुआ. लिहाजा वे उप सभापति पद से मुक्त हो गये थे. हरिवंश फिर से सांसद चुने गये हैं. अब नये सिरे से उप सभापति का चुनाव हो रहा है और एनडीए ने उन्हें फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है.


उधर कांग्रेस समेत 12 विपक्षी पार्टियां एनडीए उम्मीदवार का विरोध कर रही हैं. विपक्षी पार्टियों ने डीएमके के तिरूचि सिवा को राज्यसभा चुनाव में उप सभापति का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया था. लेकिन डीएमके नेतृत्व ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने से इंकार कर दिया. लिहाजा गुरूवार को फिर से विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई. इस बैठक में आरजेडी के सांसद मनोज झा को उप सभापति पद के चुनाव में विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया. 

आरजेडी के सांसद मनोज झा दिल्ली यूनिवर्सिटी में शिक्षक थे. 2016 में उन्हें पार्टी ने राज्यसभा सांसद बनाया था. तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले मनोज झा राज्यसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोलते रहे हैं. 

आरजेडी उम्मीदवार की हार तय

राज्यसभा उप चुनाव में जेडीयू और आरजेडी के बीच लडाई होने जा रही है. ठीक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले. हालांकि दोनों चुनाव में कोई वास्ता नहीं है. लेकिन इस चुनाव परिणाम का मनोबल पर असर जरूर पड़ सकता है. राज्यसभा के समीकरण बता रहे हैं कि आरजेडी के उम्मीदवार की जीत के कोई आसार नहीं हैं. 244 सदस्यों वाली राज्यसभा में बीजेपी के 87 सांसद हैं. वहीं उसके सहयोगियों में AIDMK के 9, JDU के 5, अकाली दल के 3,  LJP के एक, MDMK के एक, 4 मनोनीत सदस्यों के अलावा दो निर्दलीय सांसद शामिल हैं. ये संख्या 113 होती है. 

जेडीयू के हरिवंश को कई दूसरी पार्टियों का भी समर्थन हासिल होगा. बीजू जनता दल के नवीन पटनायक के 9, तेलंगाना राष्ट्र समिति के 7 और वाईएसआर कांग्रेस के 6 सांसदों का समर्थन भी उन्हें मिलने की पूरी संभावना है. ऐसे में जेडीयू उम्मीदवार के समर्थक सांसदों की संख्या 135 हो जाती है. लिहाजा उनकी जीत में कोई संदेह नहीं रह गया है.