ब्रेकिंग न्यूज़

Katihar Crime News: कटिहार में नाबालिग लड़का रहस्यमय तरीके से लापता, दुकानदार पर अपहरण का आरोप; आरोपी परिवार समेत फरार Bihar Teacher News: BPSC से बहाली के बाद भी नहीं पहुंचे शिक्षक, खाली है इतने पद; जानिए... Tejashwi Yadav : जब मेरे पापा ही आडवाणी जी को गिरफ्तार कर लिए, तो बेटवा नरेंद्र मोदी से डरेगा? तेजस्वी ने पटना में भरा हुंकार,कहा - कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ Richest Star in South Cinema: साउथ का सबसे अमीर फिल्म स्टार कौन, टॉप फाइव में किसे मिली जगह? Richest Star in South Cinema: साउथ का सबसे अमीर फिल्म स्टार कौन, टॉप फाइव में किसे मिली जगह? NITISH KUMAR CABINET MEETING : नीतीश कुमार ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक, महिलाओं के लिए नई योजना के बाद अब पुरुषों को लेकर भी हो सकता है एलान Param Sundari: 'गाना हिट तो फिल्म हिट’..., जाह्नवी-सिद्धार्थ की 'परम सुंदरी' ने पहले वीकेंड में किया चौंकाने वाला कलेक्शन 'नीतीश' की पार्टी में महाभारत ! ललन-अशोक-अनंत पर 'नीरज' का जबर्दस्त प्रहार, एक नेता रोड-शो में चला गया तो वो पूरी पार्टी है ? JDU प्रवक्ता ने 'चौधरी' को बता दिया सर्वदलीय नेता तो 'बाहुबली' का उड़ाया मजाक ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बिहार: हाजीपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने ली बाइक सवार की जान Patna News: पटना में दुर्गा पूजा की धूम, पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियां बन रहीं आकर्षण का केंद्र

NMCH के वायरल वीडियो को स्वास्थ्य मंत्री ने बताया झूठा, मंगल पांडेय बोले- कोई डेड बॉडी नहीं पड़ी थी

NMCH के वायरल वीडियो को स्वास्थ्य मंत्री ने बताया झूठा, मंगल पांडेय बोले- कोई डेड बॉडी नहीं पड़ी थी

09-Jul-2020 01:32 PM

PATNA :  राजधानी पटना स्थित NMCH हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर सरकार की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किये हैं. लेकिन अब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस वीडियो पर सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह वीडियो ही झूठा है.


दरअसल, पूरा मामला ये है कि मनी सिंह राजपूत नाम के एक युवक ने एक वीडियो बनाया है. युवक का दावा है कि ये वीडियो पटना के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच का है. उसका कहना है कि कोरोना वार्ड में उसके पिता का इलाज चल रहा है, लेकिन वहां कोई देखनेवाला नहीं है. नर्स और मेडिकल स्टॉफ कोई जरूरत होती है, तो उसी से काम करवाते हैं.


सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ तौर पर युवक को ये कहते हुए देखा जा रहा है कि दो दिन पहले कोरोना पीड़ित दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, लेकिन उनके शव को अस्पताल के बेड पर ही छोड़ दिया गया है. उठाया नहीं गया है, ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर 48 घंटे से कैसे किसी अस्पताल में बेड पर शव रह सकते हैं. जिसके आसपास कोरोना पीड़ित मरीज भर्ती है. युवक ने जो वीडियो बनाया है, उसकी पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है, लेकिन तस्वीर बहुत भयावह है.




बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस वायरल वीडियो को ही भ्रामक यानी कि झूठा बता रहे हैं. मंगल पांडेय का कहना है कि ये वीडियो गलत है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो और वीडियो में लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने खुद एनएमसीएच के अधीक्षक से बातचीत की. लेकिन अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने हेल्थ मिनिस्टर को बताया कि कोई भी डेड बॉडी नहीं पड़ी है.


मंगल पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों की मौत के बाद एक प्रोटोकॉल के तहत बॉडी की अंत्योष्टि की जाती है. पटना जिला प्रशासन और जिस जिला का रहने वाला मृतक व्यक्ति होता है, दोनों आपसी सामंजस्य से बातचीत कर आगे की कार्रवाई करते हैं. मृतक को बॉडी बैग में पैक कर मर्च्युरी वैन से ले जाया जाता है.


बहरहाल, इस मसले पर तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि बिहार की भयावह स्थिति देखिए एनएमसीएच के कोरोना वार्ड में 2 दिन से मृत मरीज़ों के शव रखे है. स्वस्थ मरीज़ बगल वाले बेड पर लेटे है. कोई डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी नहीं है. परिजन देखभाल कर रहे है. डॉक्टर, नर्स और वेंटिलेटर मुख्यमंत्री आवास भेज दिए गए है चूंकि वहां भी 60 कोरोना पॉज़िटिव केस पाए गए है. सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है. हालात और अधिक गंभीर होने वाले है. 15 वर्षीय कुर्सीवादी सरकार के भरोसे मत रहिए, अपना ख्याल खुद रखिए.