Bihar News: बिहार में स्टील प्लांट और इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने का प्रस्ताव पेश, जानिए सरकार का प्लान Patna News: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सीट विवाद, पूर्व रेलवे अफसर और भतीजी घायल Patna News: क्या आपकी दुकान या मकान भी पटना की सड़क के पास है, तो अब देना होगा इतना गुना टैक्स? जानिए पूरी डिटेल दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल
03-Jul-2020 07:41 AM
PATNA : कोरोना काल के बीच बढ़ती लापरवाही को देखते हुए राज्य सरकार ने अब नियमों को सख्त कर दिया है। बिहार में अब बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। मास्क के बगैर पकड़े जाने पर अब जुर्माना वसूला जाएगा हालांकि अच्छी खबर यह है कि जुर्माना वसूलने के साथ सरकार उन लोगों को मास्क भी देगी जो लापरवाही करते दिखेंगे। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को यह निर्देश दिया है कि मास्क के नियमों को सख्ती से लागू किया जाए।
राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक बगैर मास्क पहने अगर पकड़े गए तो 50 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा साथ ही साथ जुर्माना देने वाले व्यक्ति को जिला प्रशासन की तरफ से 2 मास्क भी दिए जाएंगे। मुख्य सचिव ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी करने का निर्देश दिया है। सरकार को लोगों को बचाने के लिए लगातार सतर्क कर रही है। जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके लोग मास्क पहने बगैर लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने अब नियमों को सख्त करने का फैसला किया है।
इसके पहले स्वास्थ विभाग में महामारी एक्ट के तहत मास्क नहीं पहनने वालों से 200 रुपये जुर्माना लिए जाने का प्रस्ताव दिया था। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव पर विचार किया जिसके बाद फिलहाल 50 रुपये का जुर्माना रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो प्रस्ताव दिया गया था उसके मुताबिक के एक ही व्यक्ति के तरफ से दो बार नियम तोड़ने पर उससे 200 रुपये जुर्माना वसूलने का प्रस्ताव है। इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी किया है हालांकि मुख्य सचिव ने जो आदेश दिया है उसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जितनी बार भी बगैर मास्क के पकड़ा जाए उससे हर बार 50 रुपये का जुर्माना वसूला जाए।