Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Bihar Police Constable Result: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती; चयनित अभ्यर्थियों में 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया? India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया?
26-Jul-2021 01:16 PM
PATNA : बिहार के सियासत से जुड़ी इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. एनडीए में शामिल सहयोगी दल वीआईपी ने विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. मानसून सत्र में रणनीति तय करने के लिए एनडीए विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है और इस बैठक में मंत्री मुकेश साहनी और उनकी पार्टी के अन्य विधायक भी शामिल नहीं हुए हैं.
आज से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है. 5 दिनों का मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलने वाला है. लेकिन आज पहले ही दिन नीतीश सरकार को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्यपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने अपने सभी विधायकों के साथ एनडीए विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया है.
गौरतलब हो कि बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी कल से ही नाराज चल रहे हैं. दरअसल उनकी नाराजगी बीजेपी से है. क्योंकि उन्हें कल उत्तर प्रदेश के बनारस में पूर्व सांसद फूलन देवी की शहादत दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जाने नहीं दिया गया था. यूपी पुलिस एयरपोर्ट पर ही मुकेश सहनी को रोक दी थी. तब मंत्री ने कहा था कि ऐसी घटनाएं बीजेपी सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के नारे पर सवाल खड़ा करती है.
बनारस में प्रशासन के द्वारा सख्ती किए जाने पर मुकेश सहनी ने कहा था कि "हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं. हमारी लड़ाई लंबी है इसलिए इन सब चीजों से हम नहीं डरते हैं. बिहार में हमारी सरकार बहूत ही मजबूती से काम कर रही है, उत्तर प्रदेश में भी हमारी सरकार बनेगी. हमें कोई भी दबाने की कोशिश करेगा तो हम दबने वालों में से नहीं हैं."
इस घटना के बाद विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी आजकल बीजेपी पर जबर्दस्त तरीके से खफा हैं. यह नाराजगी उन्होंने सार्वजनिक तौर पर भी जताई है. आपको बता दें कि रविवार को मुकेश सहनी को बाबतपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया था. कार्यक्रम और मंत्री के आगमन पर एक दिन पहले से ही पार्टी पदाधिकारियों का जुटान छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में हो रहा था.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पटना में जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से पत्रकारों ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जब योगी सरकार को मूर्ति स्थापित करने की इजाजत नहीं दी गई तो फिर ये सवाल ही नहीं उठता कि किसी और को मूर्ति लगाने की इजाजत दे दी जाये. जाहिर है कि मुकेश सहनी तक जब ये बात पहुंची होगी तो उन्हें दोहरा झटका लगा होगा. क्योंकि योगी सरकार की ओर से उन्हें पहले ही चोट दे दी गई है.