ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: कामाख्या एक्सप्रेस में लूट के दौरान छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका, मौत के बाद पुलिस पर गंभीर आरोप Bihar Politics: ‘चिराग पासवान सिर्फ नाम के हनुमान, किसी लायक नहीं हैं’ मुकेश सहनी ने बोला बड़ा हमला Bihar Weather Alert: बिहार में 44 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, प्रचंड लू का अलर्ट जारी, अगले 3 दिन भीषण गर्मी Shubman Gill: शादी करने को लेकर शुभमन गिल का बड़ा बयान, लड़की और समय हो चुके हैं तय? Bihar Crime: बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर महिला से 2000 रूपये मांगा घूस, Video Viral होने के बाद डाटा ऑपरेटर हो गया सस्पेंड BCCI Central Contract 2025: बिहार के 3 लाल BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल, अब हर साल मिलेंगे इतने करोड़ रुपए Bihar Crime News: अवैध संबंध में रोड़ा बना बेटा तो माँ ने उठाया खौफनाक कदम, मासूम की मौत के बाद इलाके में हड़कंप Bihar News: लोहे का गेट बना दो महिलाओं के लिए काल, दर्दनाक मौत के बाद गांव में पसरा मातम Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कर दिया क्लियर! इस सीट से लड़ेंगी विधानसभा का चुनाव Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कर दिया क्लियर! इस सीट से लड़ेंगी विधानसभा का चुनाव

मन की बात में बोले पीएम मोदी, बहरूपिये वाली बीमारी है कोरोना

मन की बात में बोले पीएम मोदी, बहरूपिये वाली बीमारी है कोरोना

27-Jun-2021 11:35 AM

DESK: मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का आज 78वां एपिसोड प्रसारित हुआ। अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान एथलीट मिल्खा सिंह को याद किया। पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा की शुरुआत की और महान धावक मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। हाल ही में हुए सर्वाधिक वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड की भी चर्चा की।


इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल निवासी एक ग्रामीण से भी वैक्सीनेशन को लेकर बातचीत की। जब ग्रामीण ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं लगवाने की बात कही तब पीएम मोदी ने कहा कि मैं और मेरी मां ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। आप भी वैक्सीन जरूर लगवाएं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यदि कोई कह रहा है कोरोना चला गया है तो आप इस भ्रम में नहीं रहिए बल्कि कोरोना का टीका लगवाईए क्यों की कोरोना बहुरुपिया बीमारी है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 78वें एपिसोड में देशवासियों से रूबरू हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा की शुरुआत की और महान धावक मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही देश के तमाम लोगों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बचाव के दो ही रास्ते हैं पहला वैक्सीन और दूसरा मास्क। इसके साथ ही कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना भी आवश्यक है। पीएम ने कहा कि इसलिए जब भी आपका नंबर आए कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं।  


PM मोदी ने कहा कि बात टोक्यो ओलिंपिक की हो रही हो तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे महान एथेलीट को कौन भूला जा सकता है। कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। जब वे अस्पताल में थे तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था । बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह किया था। मैंने कहा था कि आपने तो 1964 में टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था इसलिए इस बार जब हमारे खिलाड़ी, ओलिंपिक के लिए टोक्यो जा रहे हैं तो आपको हमारे एथेलीट का मनोबल बढ़ाना है। उन्हें अपने संदेश से प्रेरित करना है। मिल्खा जी खेल को लेकर इतने समर्पित और भावुक थे कि बीमारी में भी उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी थी लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था।  


मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कश्मीर के बांदीपुरा ज़िले के वायन गांव में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है। वही नागालैंड के भी तीन गांवों के सभी लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है। ऐसे में अन्य लोगों को भी बढ़चढ़ कर टीका लगवा लेना चाहिए क्यों कि कोरोना गयी नहीं है। कोरोना की बीमारी बहरूपिये वाली बीमारी है। यह अपना रंग रूप बदलकर पहुंच जाती है और लोगों को अपनी चपेट में लेती है। इसलिए टीकाकरण बेहद जरूरी है देश के हर जनता से आग्रह है कि वे कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।