ब्रेकिंग न्यूज़

VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार मांझी ने खुले मंच से बेटे को समझाया: BJP ने बेईमानी की है, अब इंकलाब जिंदाबाद करने के लिए तैयार होइये, मैं भी मंत्री की कुर्सी छोड़ूंगा Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को सरेआम मारी गोली; फायरिंग से हड़कंप Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को सरेआम मारी गोली; फायरिंग से हड़कंप

मैंने आपको वोट दिया है अब मेरी शादी करवाओ, BJP विधायक के समक्ष पेट्रोल पंप कर्मी ने रख दी अजीबो-गरीब मांग

मैंने आपको वोट दिया है अब मेरी शादी करवाओ, BJP विधायक के समक्ष पेट्रोल पंप कर्मी ने रख दी अजीबो-गरीब मांग

16-Oct-2024 06:54 PM

By First Bihar

DESK: भाजपा विधायक के समक्ष एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने ऐसी मांग रखी कि विधायक जी भी सुनकर दंग रह गये। दरअसल पेट्रोल पंप कर्मी ने कहा कि मैंने आपको वोट दिया है, अब हमारी शादी करवाओ। उसकी बातें सुनने के बाद विधायक ने पूछा कि कितना कमातो तब वो कहता है कि 6 हजार रूपया महीना मिलता हैं और मिशन स्कूल के सामने 13 बीघा जमीन है। 


उसकी बातें सुनने के बाद विधायक ने यह आश्‍वासन दिया कि वो उसके लिए लड़की ढूंढेंगे और उसकी शादी कराने की पूरी कोशिश करेंगे। सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप कर्मी और बीजेपी विधायक की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी सीट के बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत नजर आ रहे हैं। जो अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर पहुंचे थे। जहां पेट्रोल पंप कर्मी ने उनके सामने अजीबोगरीब मांग रख दी। 


जिसे सुनकर विधायक जी भी हैरान रह गये। पेट्रोल पंप कर्मी ने कहा कि उसने उन्हें वोट दिया है उनको विधायक बनाया है। वो चाहता है कि विधायक जी उसकी शादी कराए। उसकी मांग को सुनकर विधायक हैरान रह गये फिर पूछा कि उसे कितनी सैलरी मिलती है और उसके पास कितना जमीन है। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि उसे छह हजार रूपया महीना मिलता है और उसके पास करोड़ों रूपये की 13 बीघा जमीन है। 


उसकी बातें सुनने के बाद विधायक ने कहा कि उसके पास जो जमीन है वो तो काफी कीमती है। वो जमीन करोड़ों रूपये की है। फिर उन्होंने आश्‍वासन दिया कि उसके लिए वो लड़की खोजेंगे और उसकी शादी करवाएंगे। विधायक और पेट्रोल पंप कर्मचारी की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वो विधायक से कहता है कि सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी से भी उसने शादी कराने की मांग की थी लेकिन उन्होंने सुध ही नहीं ली। कई लोगों से भी अपनी शादी के बारे में कहा लेकिन किसी ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। 


चरखारी के बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत जब पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने पहुंचे तब 44 वर्षीय शख्स ने फिर वही मांग रख दी। कहा कि हमने आपको  वोट दिया है, इसलिए वो उसकी शादी कराये। पेट्रोल पंप कर्मी की शादी के लिए उत्सुकता को देखकर विधायक ने वेतन और जमीन के बारे में जानकारी ली। कहा कि यह बात लड़की वाले को बताना होगा। फिर विधायक उसे समानता का पाठ पढ़ाने लगे। कहने लगे की शादी के लिए महादेव से प्रार्थना करेंगे। वहां से जाते वक्त विधायक ने पेट्रोल पंप कर्मी से हाथ मिलाया और शादी कराने का आश्‍वासन दिया।