ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : पहले चरण में उच्च शिक्षाधारी उम्मीदवारों का दबदबा, इंजीनियर, डॉक्टर, पीएचडी और डी-लिट शामिल; जानिए कितने पढ़े -लिखें हैं आपके नेता Bihar Assembly Elections 2025 : पहले चरण में भाजपा के बड़े चेहरे दांव पर, तय होगी 11 मंत्रियों की प्रतिष्ठा Bihar News: छठ पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, इस महानगर से बिहार के लिए दर्जनों विशेष ट्रेनों का ऐलान Bihar Assembly Election 2025 : IRCTC होटल मामले में लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर CBI की जांच तेज, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल Indian Railways: रेलवे ने बदल दिया यह नियम, ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : 14 पूर्व सांसद विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे, जानिए किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट; क्यों अपनाई यह रणनीति Bihar Election 2025 : वाह नेता जी वाह : चुनाव में बाजी मारने के लिए जनता के बीच घड़ी बंटवाने लगे मिथांचल वाले मंत्री जी ! अब आयोग लेगा एक्शन; क्या बढ़ जाएगी मुश्किलें ? Bihar News: बिहार में यहां 2 नई रेलवे लाइनें बिछाने की तैयारी, खर्च होंगे कुल ₹4879 करोड़ Bihar News: छठ में घर आना हुआ मुश्किल, ट्रेन में नहीं मिल रही सीट; जानिए रेलवे ने क्या कहा Bihar News: बिहार में इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए सरकार ने जारी किए ₹472 करोड़, स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर

महिला दारोगा के साथ थाना में छेड़खानी, थानेदार और एसआई ने की बेशर्मी की सारी हदें पार

महिला दारोगा के साथ थाना में छेड़खानी, थानेदार और एसआई ने की बेशर्मी की सारी हदें पार

31-Aug-2020 08:06 PM

PATNA :  बिहार में महिलाओं के साथ तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य के अंदर आम युवती या महिला की सुरक्षा तो दूर की बात है. यहां तो पुलिस थाने में ही महिला दारोगा के साथ ही छेड़खानी, बदतमीजी, बदसलूकी या मारपीट हो रही है. दरअसल पटना महिला आयोग में एक दारोगा ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की है. पीड़ित महिला दारोगा ने मीडिया को बताया कि किस तरह उसके ही साथी पुलिसकर्मियों ने थाने में ही बर्बरता और बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी गईं.


मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना इलाके की है. जहां फकुली आउट पोस्ट में तैनात महिला दारोगा कविता कुमारी और उसके पति के साथ मारपीट की गई. पीड़ित महिला दारोगा ने फर्स्ट बिहार झारखंड को इस बात की जानकारी दी कि ड्यूटी पर तैनाती के दौरान उसके साथ छेड़खानी (लज्जा भंग) की गई. महिला दारोगा ने फकुली ओपी के इंचार्ज उदय कुमार सिंह और ट्रेनी दारोगा ऋतुराज जायसवाल के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिससे पुलिस डिपार्टमेंट के ऊपर कई सवाल उठ रहे हैं.




महिला दारोगा कविता कुमारी ने फर्स्ट बिहार झारखंड को बताया कि वह बीपीए की ट्रेनी हैं और फिलहाल फकुली ओपी में पोस्टेड हैं.ड्यूटी के लिए उन्हें एक महीने से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. थाने के सीनियर अफसर उनके साथ गाली-गलौज करते हैं. रविवार को ड्यूटी के दौरान ट्रेनी दारोगा ऋतुराज जायसवाल ने थाना इंचार्ज को उनके बारे में गलत जानकारी दी और उनसे उलझ गए. उनके साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करने लगे. महिलाओं से जोड़कर दारोगा ऋतुराज जायसवाल ने गंदी-गंदी गलियां दी. अपनी आपबीती सुनाते-सुनाते पीड़ित दारोगा फफक-फफक कर रोने लगी.


पीड़ित महिला दारोगा के पति ने भी फर्स्ट बिहार झारखंड के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि थाने में उनके साथ भी मारपीट की गई. उन्होंने चेहरे पर चोट का निशान दिखाते हुए कहा कि मैंने थाने में इस तरीके के व्यवहार को लेकर पुलिस अफसरों से बातचीत की. जब वह आरोपी दारोगा ऋतुराज जायसवाल से बातचीत कर ही रहे थे कि इतने में थाना इंचार्ज उदय कुमार सिंह वहां पहुंच गए. जब उनसे मामले को लेकर बात हो ही रही थी कि अचानक से दारोगा ऋतुराज जायसवाल हैसियत की बात करने लगे. इतने में थाना प्रभारी उदय कुमार सिंह मारने लगे. मैं थाने में बैठने नहीं बल्कि अपनी पत्नी को लाने गया था.



महिला दारोगा कविता कुमारी ने कहा कि जब उनके पति की पिटाई की जा रही थी तो उन्होंने बीच बचाव की कोशिश की. इतने में दूसरे पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. महिला दारोगा को धक्का देने लगे और मेरे पति को मेरा ही दलाल कहने लगे. मैं इस डिपार्टमेंट में नौकरी नहीं करना चाहती हूँ जहां महिला साथी के साथ इतनी वाहियाद तरीके से सलूक किया जाता है. बिहार पुलिस में ही नारी की सुरक्षा नहीं हो रही तो बाहर पब्लिक में क्या सुरक्षा दी जाएगी.


पीड़िता का कहना है कि जब इस पूरे मामले की शिकायत को लेकर वह मुजफ्फरपुर के एसएसपी से मिलने गई तो उन्होंने एक बार भी मिलने का टाइम नहीं दिया. वह शिकायत के लिए खड़ी रही लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गई. फर्स्ट बिहार झारखंड ने जब मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से बातचीत की. तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. घटना की छानबीन की जा रही है. आईजी को भी इस मामले की जानकारी दी गई है.