Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 3.66 लाख आवेदन हुए रिजेक्ट, सामने आई बड़ी वजह; रैयतों को करना होगा अब यह काम Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 3.66 लाख आवेदन हुए रिजेक्ट, सामने आई बड़ी वजह; रैयतों को करना होगा अब यह काम Digital Land Service : बिहार में जमीन बंटवारा हुआ आसान, बंटवारा दाखिल-खारिज पोर्टल लॉन्च; हेल्पलाइन नंबर भी जारी political news : "अधिकारियों के बारे में नहीं जानते, विजय सिन्हा ने कहा – जबतक विभाग में रहूंगा ऐसे ही काम करूंगा" Amrit Bharat Express: नए साल में बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, इन रूटों पर चलाने की उम्मीद; जानिए.. कब से शुरू होगा परिचालन Amrit Bharat Express: नए साल में बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, इन रूटों पर चलाने की उम्मीद; जानिए.. कब से शुरू होगा परिचालन BIHAR NEWS : बेगूसराय में ट्रैक्टर हादसा, 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत; ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Bihar News: बिहार के बाल संरक्षण गृह में किशोर की संदिग्ध मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश; कैमरा देखकर भागे अधिकारी Bihar news : थावे मंदिर के मुकुट चोर 'इजमामूल अंसारी' का फोटो आया सामने, घटना को अंजाम देकर प्रेमिका के घर छिपता था; गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें आई सामने Bihar News: युवक ने पोखर में लगाई छलांग, डूबने से मौत की आशंका; तलाश में जुटी NDRF की टीम
09-Apr-2021 07:33 PM
PATNA : मधुबनी के बहुचर्चित महमदपुर हत्याकांड में सुशील मोदी ने नया खुलासा किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड प्रवीण झा नहीं बल्कि राजेश यादव नाम का आदमी है. मोदी कह रहे हैं कि राजेश यादव तेजस्वी यादव का खास आदमी है और उसने ही तेजस्वी के संरक्षण में इस घटना को अंजाम दिलाया. दिलचस्प बात ये है कि पीड़ित परिवार चीख चीख कर प्रवीण झा का नाम ले रहा है, FIR में कहीं राजेश यादव का नाम नहीं है. लेकिन सुशील मोदी ने कहा है कि राजेश यादव को गिरफ्तार कर तेजस्वी यादव से उसके लिंक की पड़ताल की जानी चाहिये.
पुलिस से आगे सुशील मोदी का इंवेस्टीगेशन
मधुबनी के बहुचर्चित महमदपुर कांड में पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज करायी है. पीड़ित परिवार कह रहा है कि प्रवीँण झा से पहले से विवाद चल रहा था. उसने ही पांच लोगों की हत्या करायी. हत्याकांड के बाद दर्ज एफआईआर में भी प्रवीण झा को इस हत्याकांड का सूत्रधार बताया गया है. पुलिस ने अब तक के अपने अनुसंधान में FIR में अभियुक्त बनाये गये लोगों के अलावा किसी दूसरे की संलिप्तता नहीं पायी है. लेकिन सुशील मोदी ने अपने इंवेस्टीगेशन से बड़ा खुलासा किया है.
तेजस्वी के संरक्षण में हुआ हत्याकांड
सुशील मोदी ने आज कहा है कि महम्मदपुर कांड का असली साजिशकर्ता राजेश यादव नाम का आदमी है और उसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संरक्षण हासिल है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बताना चाहिये कि यह राजेश यादव कौन है? क्या इसी राजेश यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष महम्मदपुर नहीं गए थे?
सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि राजेश यादव ही महम्मदपुर गोलीकांड का असली साजिशकर्ता है. वह बेनीपट्टी राजद का प्रखंड अध्यक्ष है औऱ प्रखंड प्रमुख का पति है. राजेश यादव का मछुआरा समिति के डम्मी सदस्यों के माध्यम से थोड़े समय पहले तक विवादित तालाब पर कब्जा था. उसी तालाब पर अपना वर्चस्व बरकरार रखने के लिए ही उसने सुरेंद्र सिंह और प्रवीण झा के परिवारों को लड़ाई के लिए उकसाया. उसकी साजिशी चाल थी कि दोनों परिवार लड़े- मरे तो तालाब पर उसका वर्चस्व कायम रहेगा.
FIR में नाम नहीं लेकिन फिर भी गिरफ्तार करे पुलिस
सुशील मोदी ने कहा है कि राजेश यादव ने पिछला विधान सभा का चुनाव बेनीपट्टी से लड़ा था और उसे 10 हजार वोट मिले थे. अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए ही उसने जातीय तनाव भड़काने की साजिश रची. सुशील मोदी ने बिहार पुलिस को कहा है कि वह राजेश यादव को अविलंब गिरफ्तार कर उसके कॉल डिटेल्स रिकार्ड को खंगाले, क्योंकि वह लगातार प्रवीण झा, सुरेन्द्र सिंह और तेजस्वी यादव के सम्पर्क में रहा है.
तेजस्वी भड़का रहे हैं जातीय तनाव
सुशील मोदी ने कहा है कि मधुबनी और घटना स्थल के आसपास कहीं भी जातीय तनाव नहीं है, मगर राजद इसी राजेश यादव के माध्यम से पूरे जिले में जातीय तनाव भड़काने की कोशिश कर रहा है. जातीय तनाव भड़काने ही तेजस्वी महमदपुर गये थे तभी महमदपुर में राजेश यादव भी तेजस्वी के साथ था.
सुशील मोदी ने कहा है कि आपराधिक चरित्र के राजेश यादव पर पहले से ही संज्ञेय अपराधों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है. इस पूरे कांड में राजेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस उसकी संलिप्तता की गम्भीरता से जांच करें ताकि साजिश सामने आये और असली अपराधी को सजा मिल सके.