ब्रेकिंग न्यूज़

Budget 2025: मंत्री नीतीश मिश्रा ने आम बजट का किया स्वागत, Budget को बताया विकसित भारत के संकल्प के प्रति समर्पित परीक्षा से वंचित इंटर छात्रा पहुंचीं मानवाधिकार आयोग, DEO और केंद्राधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज मकान मालिक की दबंगई देखिये: घर खाली नहीं किया तो महिला शिक्षिका को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर कमरे में किया कैद Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग ने की बड़ी तैयारी, 51 दिन के भीतर लगेंगी 15 फैक्ट्री; युवाओं को मिलेंगे नए अवसर पटना के A.N. कॉलेज की छात्रा 2 दिनों से गायब, थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज Delhi Assembly Election: बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए गए मतगणना प्रेक्षक,लिस्ट देखें... आम बजट ने बिहार को फिर किया उपेक्षित, बोले मुकेश सहनी..ना माया मिली ना राम 20 साल से दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से रह रहे 21 बांग्लादेशी पर बड़ी कार्रवाई, 18 को उनके देश भेजा गया, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार Road Accident in bihar : बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल Bihar Politics: बिहार की जनता CM नीतीश के प्रशासकीय पुरुषार्थ की मुरीद, ऐसी ईमानदारी-शासकीय सूझबूझ किसी दूसरे नेता में नहीं, JDU ने विपक्ष को दिया करारा जवाब

बांका, भागलपुर और मधेपुरा में हुई मौत पर बोले उत्पाद कमिश्नर..जहरीली शराब से नहीं हुई किसी की मौत

बांका, भागलपुर और मधेपुरा में हुई मौत पर बोले उत्पाद कमिश्नर..जहरीली शराब से नहीं हुई किसी की मौत

21-Mar-2022 04:50 PM

PATNA: बिहार के अलग-अलग जिलों से शराबबंदी के बावजूद शराब पीने की वजह से करीब 37 लोगों की मौत हो चुकी है। भागलपुर,बांका और मधेपुरा में कई लोगों की मौत शराब पीने की वजह से हुई है लेकिन सरकार और उत्पाद विभाग के पास इन मौतों के पीछे के कारणों का पता नहीं है। संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन लीपापोती करने में जुटा है। उत्पाद विभाग के कमिश्नर बी. कार्तिकेय ने बताया कि जहरीली शराब पीने की बात सामने नहीं आई है। 


उत्पाद विभाग के कमिश्नर बी. कार्तिकेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसमें किसी भी प्रकार से जहरीली शराब के सेवन करने की बात सामने नहीं आयी है। मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया था। इसलिए पता ही नहीं चल सका की इनकी मौत कैसे हुई?


वही पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लोगों मौत बीमारी से हुई है ना कि जहरीली शराब से। हालांकि इस सवाल पर एक्साइज कमिश्नर बी. कार्तिकेय गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ते दिखे। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है? अब सवाल यह उठता है कि यदि बीमारी से मौत हुई है तो अब तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई मेडिकल टीम का गठन क्यों नहीं किया गया? हालांकि एक्साइज कमिश्नर गवाह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गवाह लाने की जिम्मेवारी पुलिस की है। 


अन्य मामलों में पुलिस तो जांच कर लेती है लेकिन शराब से मौत के मामले पर पुलिस की जांच एक दिन में ही कैसे क्लियर हो जाती है कि लोगों की मौत की जांच इसलिए स्पष्ट नहीं हो पाएगा क्योंकि उनका अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया गया था। इसलिए पुख्ता तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि इनकी मौत शराब पीने से हुई है। 


बांका में पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार नहीं थे और बिना पोस्टमार्टम के लिए दाह संस्कार कर दिया। भागलपुर में पोस्टमार्टम कराया गया है लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।