ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, गया रहा सबसे ठंडा जिला मां बनी कसाई: 6 साल की बेटी को दी हिंदी बोलने की सजा, मराठी में बात नहीं करने पर घोंट डाला गला मुजफ्फरपुर में विधवा के साथ मारपीट, गहने और पैसे भी छीना, शिकायत करने पर थानेदार ने लगाई फटकार, कहा..'जहां जाना है जाओ Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार लहे-लहे घोंट जा.. बिहार में देर रात तक चला ऑर्केस्ट्रा गर्ल का अश्लील डांस, ठुमके लगाते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल लहे-लहे घोंट जा.. बिहार में देर रात तक चला ऑर्केस्ट्रा गर्ल का अश्लील डांस, ठुमके लगाते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल Bihar News: जब-जब CO के 'भ्रष्टाचार' पर हुआ प्रहार- तब-तब अंचलाधिकारियों का 'संघ' हुआ बेचैन ! हद तो तब जब...रिश्वतखोर अफसर को बचाने पटना की सड़कों पर उतर गया था संघ, 'विजिलेंस' के खिलाफ राज्यभर के सीओ ने किया था प्रदर्शन Bihar News: मुंगेर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नौका विहार समेत कई सेवाओं का किया शुभारंभ Bihar News: मुंगेर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नौका विहार समेत कई सेवाओं का किया शुभारंभ

लाठीबाज है महागठबंधन की सरकार, सम्राट चौधरी बोले- छात्रों पर लाठीचार्ज नीतीश-तेजस्वी का धर्म

लाठीबाज है महागठबंधन की सरकार, सम्राट चौधरी बोले- छात्रों पर लाठीचार्ज नीतीश-तेजस्वी का धर्म

30-Jan-2023 06:12 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार के युवाओं को नौकरी देने का वादा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गले की फांस बन गई है। सरकार जिस गति से अपने वाले दो पूरा करने की कोशिश कर रही है, उससे बिहार के युवाओं का भरोसा टूटता जा रहा है। पटना की सड़कों पर आज जब सैकड़ों युवा अपनी मांगों के लेकर सड़क पर उतरे तो उनपर लाठियां बरसाई गईं। लाठी खाने वाले अभ्यर्थी पिछले चार साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है।विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार सिर्फ एक ही धर्म रह गया है और वह है छात्रों पर लाठी चलाना। उन्होंने नीतीश और तेजस्वी को उनके वादे की याद दिलाई है।


दरअसल, तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने से पहले बिहार के युवाओं से वादा किया था कि सरकार में आते ही 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सीएम नीतीश ने तेजस्वी से एक कदम आगे बढ़कर खुले मंच से बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का एलान कर दिया लेकिन सरकार जिस गति से नौकरी दे रही है उससे युवाओं में घोर निराशा है। आज जब सैकड़ों अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे और अपनी आवाज बुलंद की तो पुलिस ने उनके ऊपर जमकर लाठियां चटकाईं।


पूरे मामले पर विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लिया और जमकर हमला बोला। सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार अब सिर्फ लाठी चलाने वाली सरकार बनकर रह गई है। बिहार के छात्रों पर लाठी चलाना ही दोनों धर्म है। नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने बिहार के नौजवानों को ठगने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। युवाओं को नौकरी तो नहीं दी लेकिन लाठी चलाने का काम जरूर किया। बीजेपी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का आने वाले समय में बदला जरूर लेगी और सरकार से जवाब मांगेगी। बिहार में छात्रों के हित की रक्षा करने का संकल्प बीजेपी ने लिया है, जिसको हर हाल में पूरा करेगी।


बता दें कि कनीय अभियंता पद के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के चार साल बाद भी उसके रिजल्ट का प्रकाश नहीं हो सका है। पिछले चार साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के धैर्य ने आज जवाब दे दिया और सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर गए हैं। अभ्यर्थियों ने जेडीयू और आरजेडी कार्यालय के साथ साथ बीजेपी कार्यालय का घेराव कर दिया और सरकार से रिजल्ट नहीं तो इच्छा मृत्यु की मांग कर दी। छात्रों को बेकाबू होता देख पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया और खदेड़ डाला।