Bihar News: बेटी की गर्दन से लिपटे थे दो-दो विषैले सांप, पिता ने जान पर खेलकर ऐसे बचाई लाड़ली की जान Bihar News: बेटी की गर्दन से लिपटे थे दो-दो विषैले सांप, पिता ने जान पर खेलकर ऐसे बचाई लाड़ली की जान Bihar News: गेम के चक्कर में घर से 100KM दूर भाग गए बच्चे, माँ-बाप से कहा "कॉपी-कलम खरीदकर आते हैं" Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से पांच लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से पांच लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली Bihar News: पुनौराधाम के लिए नीतीश सरकार का खोला खजाना, करीब 883 करोड़ रुपए मंजूर Bihar Election 2025: बिहार से बाहर रहने वाले मतदाता जल्द करें यह काम, वरना वोटर लिस्ट से हटेगा नाम Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान DTO की गाड़ी को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, ESI की मौत; दो घायल Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान DTO की गाड़ी को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, ESI की मौत; दो घायल Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल
19-Jul-2021 04:36 PM
PATNA : राजधानी दिल्ली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. इस्तीफे की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए जगदा बाबू ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे इस्तीफा नहीं देने वाले हैं. लालू के बेहद करीबी नेताओं में से एक जगदानंद सिंह ने ये भी कहा कि वे भागने के लिए पार्टी में नहीं आये हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का हालचाल लेने के साथ-साथ आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनसे प्रदेश के सियासी माहौल पर भी चर्चा की. आपको बता दें जगदानंद सिंह के दिल्ली दौरे को निजी बताया जा रहा था लेकिन राजधानी पहुँचते ही जगदा बाबू ने पार्टी सुप्रीमो से बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच लगभग दो घंटे तक बातचीत हुई है.
लालू से मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह ने कहा कि "मैं पार्टी से भागने के लिए नहीं आया था. मैं अपनी जिम्मेदारी को किसी दिन किसी को देकर जाऊंगा. इसी तरह इस्तीफा देकर नहीं चला जाऊंगा. बदलाव का समय आता है. हमलोगों की इच्छा है कि समय आ जाने पर बदलाव में विलंब न हो. अपने समय पर सब हो जायेगा."
जगदानंद सिंह ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि संगठन में उनकी भूमिका कभी नहीं थी. उन्होंने बताया कि सरकार और विधानसभा के भीतर उनकी भूमिका थी. अचानक संकट के समय में उन्हें जिम्मेदारी दी गई. तेजप्रताप से नाराजगी को लेकर जगदा बाबू ने कहा कि वह चाचा शख्स का प्रयोग करते हैं. तेजप्रताप सचमुच मेरी नाराजगी की परवाह कर रहे हैं. उनसे मेरी क्यों नाराजगी होगी.
जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू परिवार से मेरा पहला परिचय तेजप्रताप के जन्म के बाद ही हुआ था. जब तेजप्रताप का जन्म हुआ था तब मैं विधायक था. मैं उनके जन्म के बाद छठी में लालू परिवार से मिलने गया था. इसके अलावा लालू परिवार के साथ राजनीतिक रिश्ते भी चलते ही रहते हैं. मैं उस बच्चे से क्यों नाराज होऊंगा, जो आज नौजवान होकर काम के लायक हो गया है. कहीं भी मतभेद नहीं है.
गौरतलब हो कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच लालू यादव से यह उनकी पहली मुलाकात है. जगदानंद सिंह और लालू यादव की मुलाकात की खबर सामने आते ही पार्टी में और बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि संगठन को लेकर काफी बातचीत हुई है.माना जा रहा है आरजेडी के अंदर जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है. जगदानंद सिंह की बातों से भी यह लग रहा है कि पार्टी के भीतर जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है. आरजेडी सूत्रों की मानें तो बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात चल रही है. जगदानंद सिंह के बयान भी उसी ओर इशारा कर रहे हैं.