ब्रेकिंग न्यूज़

NEET student death case : पटना की NEET छात्रा केस में FSL रिपोर्ट में क्या मिला, DNA जांच की तैयारी तेज; जानिए क्या है नया अपडेट NEET student death : पटना पुलिस ने सुशासन को डुबोया! आपने SHO को कर दिया सस्पेंड, चीख चीख कर आत्महत्या बताने वाले ASP पर कब होगी कार्रवाई...? Bihar Board exam 2026 : बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2026, प्रवेश समय को लेकर सख्त निर्देश, देर से आने वालों को नहीं मिलेगा मौका Bihar Politics : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, क्या तेजस्वी संभालेंगे संगठन की कमान? Patna ambulance fire : पटना अटल पथ पर एंबुलेंस में लगी आग, मरीज को खींचकर बाहर निकाला गया; ड्राइवर हुआ फरार Bihar Police : वाह री बिहार पुलिस ! जब होने लगी किरकिरी तब टूटी नींद, नीट छात्रा मामले में SHO रौशनी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, सवाल - अबतक किस बात का हो रहा था इंतजार? Bihar weather update : पहाड़ों की बर्फबारी का असर बिहार तक, बढ़ेगी ठंड और बारिश की संभावना बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर

लालू को सजा सुनाए जाने तक RJD के ज्यादातर नेता रांची में ही रुकेंगे, जमानत की उम्मीद और वापसी का इंतजार

लालू को सजा सुनाए जाने तक RJD के ज्यादातर नेता रांची में ही रुकेंगे, जमानत की उम्मीद और वापसी का इंतजार

16-Feb-2022 07:17 AM

PATNA : मंगलवार को रांची की सीबीआई कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जब चारा घोटाले से जुड़े पांचवें मामले में दोषी करार दिया तो वहां मौजूद पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और लालू के समर्थकों को भारी मायूसी हुई। हालांकि इस बात की उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी कि लालू यादव को इस में मामले में भी दोषी करार दिया जाएगा। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी का मामला बाकी अन्य चारों केस की तरह ही था लिहाजा इसमें भी लालू प्रसाद यादव के ऊपर आरोप सही साबित होना था। कोर्ट परिसर में सुबह से ही आरजेडी के बड़े नेता बैठे रहे। इन नेताओं के अलावे भारी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता और लालू यादव के चाहने वाले भी मौजूद थे लेकिन अब इन सबको मायूसी के साथ सजा सुनाए जाने तक लंबा इंतजार करना होगा।


दरअसल लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट अब 21 फरवरी को सजा का ऐलान करेगा ऐसे में आरजेडी के ज्यादातर नेता जो रांची पहुंचे हैं वह रांची में ही कैंप करेंगे लालू के केस की सुनवाई को लेकर जो नेता रांची में पहुंचे हैं उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी, श्याम रजक, जावेद इकबाल असारी, बोधगया के विधायक सर्वजीत कुमार, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, नवीनगर के विधायक डब्लू सिंह, मो नेहाल, फैसल रहमान, पूर्व विधायक मो फैय्याज, शक्ति सिंह यादव के साथ-साथ लालू यादव के साला प्रभुनाथ यादव भी शामिल हैं। 



लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद इन नेताओं को उम्मीद है कि सजा का ऐलान लालू को थोड़ी राहत दे सकता है। इसके बाद जमानत पर अगर लालू को बाहर आने की इजाजत मिलती है तो आरजेडी सुप्रीमो के साथ वह वापस पटना लौटेंगे। आज 16 फरवरी है ऐसे में तकरीबन 5 से 6 दिनों का वक्त लग सकता है लिहाजा कई नेता रांची में ही रुके हुए हैं हालांकि कई ऐसे नेता भी हैं जो आज या तो वापस लौट सकते हैं या फिर गुरुवार तक।

PATNA : मंगलवार को रांची की सीबीआई कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जब चारा घोटाले से जुड़े पांचवें मामले में दोषी करार दिया तो वहां मौजूद पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और लालू के समर्थकों को भारी मायूसी हुई। हालांकि इस बात की उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी कि लालू यादव को इस में मामले में भी दोषी करार दिया जाएगा। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी का मामला बाकी अन्य चारों केस की तरह ही था लिहाजा इसमें भी लालू प्रसाद यादव के ऊपर आरोप सही साबित होना था। कोर्ट परिसर में सुबह से ही आरजेडी के बड़े नेता बैठे रहे। इन नेताओं के अलावे भारी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता और लालू यादव के चाहने वाले भी मौजूद थे लेकिन अब इन सबको मायूसी के साथ सजा सुनाए जाने तक लंबा इंतजार करना होगा।


दरअसल लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट अब 21 फरवरी को सजा का ऐलान करेगा ऐसे में आरजेडी के ज्यादातर नेता जो रांची पहुंचे हैं वह रांची में ही कैंप करेंगे लालू के केस की सुनवाई को लेकर जो नेता रांची में पहुंचे हैं उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी, श्याम रजक, जावेद इकबाल असारी, बोधगया के विधायक सर्वजीत कुमार, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, नवीनगर के विधायक डब्लू सिंह, मो नेहाल, फैसल रहमान, पूर्व विधायक मो फैय्याज, शक्ति सिंह यादव के साथ-साथ लालू यादव के साला प्रभुनाथ यादव भी शामिल हैं। 



लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद इन नेताओं को उम्मीद है कि सजा का ऐलान लालू को थोड़ी राहत दे सकता है। इसके बाद जमानत पर अगर लालू को बाहर आने की इजाजत मिलती है तो आरजेडी सुप्रीमो के साथ वह वापस पटना लौटेंगे। आज 16 फरवरी है ऐसे में तकरीबन 5 से 6 दिनों का वक्त लग सकता है लिहाजा कई नेता रांची में ही रुके हुए हैं हालांकि कई ऐसे नेता भी हैं जो आज या तो वापस लौट सकते हैं या फिर गुरुवार तक।