बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
27-Sep-2023 03:53 PM
By FIRST BIHAR EXCLUSIVE
PATNA: RJD के एमएलसी सुनील सिंह लगातार चर्चे में हैं. वे सोशल मीडिया के जरिये लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष कर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने फेसबुक पर लिखा है-पटना की सड़कों पर भी राधा और कृष्ण का रास देखने को मिल जा सकता है. सुनील सिंह ने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन सियासी गलियारे में चर्चा है कि वे नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी के बीच सड़क पर गले मिलने की चर्चा कर रहे हैं.
बता दें कि एमएलसी सुनील कुमार सिंह पूर्व सीएम राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई है. उन्हें लालू-राबड़ी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. सुनील सिंह ने अब नीतीश कुमार औऱ अशोक चौधरी की तुलना राधा कृष्ण से कर दिया है. फेसबुक पर सुनील सिंह ने लिखा है “थोड़े ही न राधे कृष्ण जी का रास सिर्फ़ मथुरा और वृंदावन में ही देख सकते हैं! यह यदा-कदा पटना के सड़कों पर भी देखने को मिल सकता है!”
चर्चा ये है कि सुनील सिंह उस प्रकरण पर कटाक्ष कर रहे हैं जो पटना में पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर आयोजित सरकारी समारोह के दौरान हुआ था. उस समारोह में मीडिया के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री अशोक चौधरी के कंधे पर सिर रख कर उनसे लिपट गये थे. नीतीश ने कहा था-हम दोनों में काफी प्रेम है. उससे पहले एक और राजकीय समारोह के दौरान नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी का गर्दन पकड़ कर उनका सिर एक पत्रकार के सिर से टकरा दिया था. तब कहा गया था कि नीतीश कुमार अपने मंत्री अशोक चौधरी के टीका लगाने से नाराज हैं. नीतीश कुमार जब टीका पर सफाई देने उतरे तो अशोक चौधरी से बीच सड़क पर लिपट गये.
वैसे आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह लगातार नीतीश कुमार पर कटाक्ष कर रहे हैं. दो दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि बिहार की सियासत कानपुर वाले ठग्गू के लड्डू जैसी हो गयी है. यानि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हमने ठगा नहीं. सोशल मीडिया पर सुनील सिंह के पोस्ट के कारण बड़ा विवाद भी हो चुका है. महागठबंधन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने उन्हें जमकर फटकार लगायी थी. नीतीश कुमार ने कहा था कि सुनील सिंह भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. उसके बाद लालू यादव ने सुनील सिंह को बयानबाजी बंद करने की सख्त चेतावनी दी थी. लेकिन सुनील सिंह अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं.