ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime news: बिहार में बड़े अधिकारी भी सुरक्षित नहीं! बारात में महिला ADM के साथ मारपीट; रुपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश CBSE 12th Pass Percentage: CBSE 2025: टॉप करने वाले राज्यों में कौन रहा अव्वल? पटना रीजन का प्रदर्शन जानिए Bihar transport department: बिहार में 4.5 लाख गाड़ियों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार, परिवहन विभाग टैक्स डिफॉल्टरों पर होगा सख्त Bihar Crime News: सनकी बेटे ने तलवार से पिता का गला उतारा, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी बेटे ने तलवार से पिता का गला उतारा, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Illegal liquor deaths: इस राज्य में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत, मचा हाहाकार, जांच के आदेश Bihar News: भागलपुर और पूर्णिया में इस दिन से चलेंगी पिंक बसें, BSRTC ने दी ताजा जानकारी Martyr Rambabu Prasad: सीमा पर बिहार का एक और लाल शहीद, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी, आज सिवान में अंतिम संस्कार Bihar crime: बेगूसराय में मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत Nitish Kumar security protocol : नीतीश कुमार की बढ़ी सुरक्षा, अब बिना अनुमति माला पहनाना भी मना

ललन सिंह का बड़ा बयान, उपेंद्र कुशवाहा सिर्फ MLC हैं.. JDU में अभी किसी पद पर नहीं हैं

ललन सिंह का बड़ा बयान, उपेंद्र कुशवाहा सिर्फ MLC हैं.. JDU में अभी किसी पद पर नहीं हैं

06-Feb-2023 03:38 PM

By First Bihar

PATNA: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा अभी जेडीयू में किसी पद पर नहीं है। वे सिर्फ एमएलसी हैं पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी नहीं है। 


ललन सिंह के इस बयान से बिहार की सियासत और गरमा गयी है। उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जो बात वे बोल रहे है और जो कर रहे हैं दोनों में विरोधाभास है। कभी बोलते हैं कि पार्टी कमजोर हो गयी है जिसे वे मजबूत करना चाहते है। रोज मीडिया में कई तरह का बयान दे रहे हैं अब को कार्यकर्ताओं की बैठक भी बुला रहे हैं। ऐसा कर वे पार्टी को फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचा रहे है।


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने कुशवाहा को पर्याप्त इज्जत दी लेकिन इसके बावजूद वे क्या कर रहे हैं यह किसी से छिपी नहीं है यह बात सब जानते हैं। उन्होंने यह साफ किया है कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से वे खुद ही हटे हुए है। अभी जेडीयू संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई नहीं है। अभी जो चुनाव हुआ है उसके बाद कोई गठन नहीं हुआ है। केंद्रीय पदाधिकारी की सूची भी अभी जारी नहीं की गयी है। जब तक हम पदाधिकारी नहीं बनाते तब तक अभी कोई पदाधिकारी नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा सिर्फ जेडीयू के एमएलसी के तौर पर हैं। 


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी 19 और 20 फरवरी को पटना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का ऐलान किया है। इसे लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस कार्यक्रम पर जेडीयू की पैनी नजर हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि नीतीश जी का कोई भी कार्यकर्ता कुशवाहा की बैठक में शामिल नहीं होगा। यदि कोई कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होता है तो पार्टी कार्रवाई करेगी। 


उमेश कुशवाहा ने भी यह साफ कर दिया है कि अब उपेंद्र कुशवाहा से किसी तरह की बातचीत नहीं होगी। जो व्यक्ति अपने स्वार्थ में अंधा हो गया हो और जो अवसरवादी हो ऐसे लोगों का यही हश्र होता है। ऐसे लोग अपना राजनीतिक जमीन खो देते हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में किया था तब उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी से दूर रखने का काम किया था। 


कभी भी अपने कार्यकर्ताओं को जेडीयू से जोड़कर नहीं रखा। सभी को महात्मा फूले से जोड़कर रखा गया। जो आदमी पार्टी के मर्यादा को तार-तार कर दिया हो उनके बारे में हम और क्या कह सकते हैं। उमेश कुशवाहा ने यह भी कहा कि  नीतीश कुमार जी के संघर्ष की उपज की जेडीयू पार्टी है। हमें पूरा विश्वास है कि उनका कोई कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में भाग नहीं लेगा। वैसे हम लोगों की नजर सभी पर है।