ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

क्या पाला बदलने की तलाश में जुटे हैं नीतीश ? पंडित दीनदयाल की जयंती में शामिल होंगे CM, उठने लगे ये सवाल

क्या पाला बदलने की तलाश में जुटे हैं नीतीश ?  पंडित दीनदयाल की जयंती में शामिल होंगे CM, उठने लगे ये सवाल

25-Sep-2023 09:28 AM

By First Bihar

PATNA : क्या नीतीश कुमार कोई बड़ा खेल करने वाले हैं? क्या बिहार के मुख्यमंत्री फिर कोई नई तरकीब सोच रहे हैं? नीतीश कुमार एक बार फिर से भाजपा के साथ जाने का रास्ता देख रहे हैं? यह तमाम सवाल इन दोनों बिहार की राजनीति में काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इसके पीछे की बजाया है कि सीएम नीतीश कुमार लगातार भाजपा के उन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं जिसमें अमूमन सिर्फ भाजपा के नेता ही शामिल होते हैं।


दरअसल, बिहार दर्शन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चरखा मैदान जाने का फैसला किया है। सीएम नीतीश कुमार चरखा मैदान पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे इसके साथ ही चरखा मैदान में दीनदयाल उपाध्याय के यादों में बनी कलाकृतियों को भी बारीकी से देखेंगे।


वही कम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चरखा मैदान पहुंचने की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से यह सवाल उठाने शुरू हो गया है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से भाजपा के साथ अपनी दोस्ती बढ़ा रहे हैं। क्योंकि दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अनुमन कुमार भाजपा के साथ थे तभी जाते थे बीजेपी से अलग होने के बाद वह इस कार्यक्रम में जाते हुए नजर नहीं

 आए हैं। ऐसे में जब आज नीतीश कुमार लालू के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं तो फिर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनका चरखा मैदान जाना अपने आप में एक अनोखा फैसला बताया जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार हमेशा से ही देश के पुराने नेताओं का आदर सम्मान करते रहे हैं ऐसे में उनका इस कार्यक्रम में जाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है।


बताया जा रहा है कि, सीएम नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं नीतीश कुमार लगातार सचिवालय जा रहे हैं तो कभी वह अपने पैतृक आवाज से निकाल कर जल्दी वापस पहुंच जाते हैं और फिर वहां से सीधा राबड़ी आवास पहुंच जाते हैं। ऐसे मैं चीज कुमार के अचानक एक्टिव होने को लेकर तमाम तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलने का देख रहे हैं तो कुछ लोगों का यह कहना है कि लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ चुका है इसलिए नीतीश कुमार अब अपनी तैयारी को धार देने में जुटे हुए हैं।


बहरहाल, देखने वाली बात या हो गई कि नीतीश कुमार जब आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चरखा मैदान जाएंगे और जब वहां से वह श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देंगे तो फिर वह क्या कुछ कहते हैं और अचानक अपने इस कार्यक्रम को लेकर वह क्या जानकारी देते हैं।