Bihar Teacher News : उर्दू प्रार्थना को लेकर जमकर हुआ विवाद, अब प्रिसिंपल और शिक्षक हुए सस्पेंड Bihar News : मातम में बदला होली का उल्लास, बागमती नदी में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत Mathura vrindaban holi 2025: वृंदावन में विधवाओं की ऐतिहासिक होली... 2000 विधवाएं विश्व रिकॉर्ड UP Police: 27 साल से घरवालों संग होली नहीं मना सके ये पुलिसकर्मी, सुनिए पुलिसवालों का दर्द ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मातम में बदला होली की ख़ुशी, सड़क हादसे में दो की मौत; पूर्व मंत्री के घर पसरा सन्नाटा Holi 2025: होली के दौरान आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी, त्वचा संबंधी परेशानी से इस तरह करें बचाव Bihar Election: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस पार्टी में होंगी शामिल? खुद किया खुलासा Bihar News : 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़े', शादी के बाद 6 महीने की प्रेगनेंट निकली दुल्हन, अब दूल्हे के साथ रिश्ता तोड़ने के नाम पर हो रहा यह खेल UPDATE MOBILE NUMBER IN DL : वाहन मालिक हो जाएं सावधान! DL में इस डेट तक कर लें मोबाइल नंबर अपडेट, नहीं तो देना होगा इतना जुर्माना Bihar News : 'तेरे इश्क में पागल हो गया...', भाभी की मीठी-मीठी बातों पर आया देवर का दिल, अब दोनों मिलकर कर दिया बड़ा कांड
03-Sep-2020 03:22 PM
DESK : कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग अपने फिटनेस रूटीन को फॉलो नहीं कर पाए वहीं शारीरिक गतिविधियों में कमी आजाने के कारन भी लोगों में स्वस्थ से जुडी समस्याएं बढ़ने लगी है. लेकिन अब जब लॉक डाउन को हटा लिया गया है तो सभी अपना मोर्निंग रूटीन यानि सुबह सैर पर मास्क लगा कर जाने लगे हैं. लेकिन अब लोगों में मास्क लगाने और इससे बॉडी में ऑक्सीजन लेवल में कमी आने की बात, बहस का मुद्दा बन गया है. आइये जानते है इन बातो में कितनी सच्चाई है:-
हमारे शरीर को लगातार ऑक्सीजन की जरूरत होती है. ज्यादा देर तक या फिर तेज दौड़ने एक्सरसाइज करने से ऑक्सीजन की जरूरत भी बढ़ जाती है. मास्क पहनकर ऐसा करने से शरीर में पहुंचने वाली ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. ऐसे में N-95 की जगह सामान्य मास्क पहन कर ठीक रहेगा. डॉक्टर्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से जुड़े लोगों की भी यही सलाह है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए WHO ने कुछ चीजों को बेहद कारगर बताया है. इनमें हाथों की लगातार सफाई, लोगों से आवश्यक दूरी बनाकर रहने के साथ ही मास्क पहनना भी जरूरी है. बीच-बीच में कोरोना को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि यह वायरस हवा में भी कुछ देर तक रह सकता है. इसलिए मास्क पहनने को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर में सबसे पहले नोटिस किया गया था. यहां पर कोरोना की रोकथाम करने के बाद जब लॉकडाउन हटाया गया तो इसी शहर में एक युवक की मास्क पहनकर रनिंग करने से जान चली गई. रनिंग के दौरान रास्ते में उसे सांस लेने में परेशानी हुई, बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहां जाकर पता चला कि उसका एक फेफड़ा पंक्चर हो गया था. उसे बचाया नहीं जा सका. मास्क पहनने के अलावा डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था की उसने उस दिन ज्यादा देर तक रनिंग करता रहा जिस वजह से ऐसी दुर्घटना हुई.
इसलिए आप जब भी घर से बाहर टहलने या दौड़ने जाएं तो एक समय सीमा में निश्चित दूरी तय करें. याद रखें अति हमेशा नुकसानदेह होता है