Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में वोटिंग जारी, पिछले तीन चुनावों के पैटर्न से क्या मिल रहे संकेत? Bihar Election 2025 : अनंत सिंह के मोकामा समेत पटना के सभी विधानसभा सीटों पर कैसी चल रही वोटिंग? इस रिपोर्ट से सब होगा क्लियर Bihar Election 2025: ग्रामीण वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह,आयोग ने शहरी मतदाओं से भी घर से बाहर निकलने का किया अपील Bihar Election 2025 : मतदान के बीच पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियां, अररिया और भागलपुर में जनसभा, देंगे जीत का मंत्र Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर में किया वोट, मतदाताओं से की यह अपील Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर में किया वोट, मतदाताओं से की यह अपील Bihar election 2025 : 'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए...', फर्स्ट फेज इलेक्शन के बीच बोले लालू, अपने अंदाज में लोगों से किया बड़ा अपील Bihar Election 2025: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार में वोटिंग जारी, नाव और घोड़ों से मतदान केंद्रों की सघन पेट्रोलिंग; गड़बड़ी किया तो खैर नहीं
11-Nov-2022 08:26 AM
PATNA : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार की सियासत में से गरमा रही है। उपचुनाव में कौन सी पार्टी किस चेहरे के ऊपर दांव लगाएगी यह तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है और हर राजनीतिक दल सामने वाले के उम्मीदवार का चेहरा देखकर अपने कैंडिडेट का फैसला करने के इंतजार में बैठा है। लेकिन इस बीच वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने ऐलान कर दिया है कि वह कुढ़नी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार के चेहरे से सबको चौंका देंगे। मुकेश सहनी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी का उम्मीदवार मैदान में होगा। मोकामा और गोपालगंज की तरह इस बार वह महागठबंधन का समर्थन नहीं करने नहीं जा रहे। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव समेत बिहार की राजनीति को लेकर मुकेश सहनी से फर्स्ट बिहार ने खास बातचीत की है।
बीजेपी को इस शर्त पर समर्थन
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि वह निषाद समाज की बात करते हैं और कुढ़नी में अगर भारतीय जनता पार्टी निषाद समाज से किसी चेहरे को उम्मीदवार बनाती है तो वह उसका बिना शर्त समर्थन करेंगे। बीजेपी से नाराज रहने वाले मुकेश सहनी ने यहां तक कह डाला है कि अगर मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी को टिकट मिल जाए तो भी वह उनका समर्थन कर देंगे। हालांकि बीजेपी के साथ संबंधों को लेकर मुकेश सहनी ने अभी भी अपनी नाराजगी नहीं छोड़ी है। सहनी का कहना है कि बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया। इतना ही नहीं साल 2020 के विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए सहनी यह बताना नहीं भूलते कि कैसे बीजेपी अपना वोट वीआईपी उम्मीदवारों के साथ ट्रांसफर नहीं करवा पाई। 11 में से जिन 4 सीटों पर वीआईपी ने जीत हासिल की उनकी पार्टी का अपना वोट बैंक था जबकि बीजेपी इन सीटों पर पहले हार चुकी थी।
नीतीश की पीएम उम्मीदवारी पर बोले
गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन को समर्थन दिए जाने की बाबत सवाल करने पर मुकेश सहनी ने कहा कि यह गठबंधन का हिस्सा नहीं था। हमने उपचुनाव में रणनीतिक तौर पर महागठबंधन को समर्थन किया लेकिन आज उनकी पार्टी किसी गठबंधन में नहीं है। मुकेश सहनी ने कहा कि इस बारे में महागठबंधन के किसी नेता से उनकी कोई बातचीत भी नहीं हुई थी। सहनी यह बताना नहीं भूलते कि 2023 तक वह गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं करने वाले। दिसंबर 2023 में ही गठबंधन को लेकर वह कुछ तय करेंगे। इतना ही नहीं फर्स्ट बिहार से खास बातचीत में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव से लेकर नीतीश कुमार तक के साथ संबंधों पर अपनी बात रखी। इस पूरे इंटरव्यू को नीचे दिए लिंक में देख सकते हैं। नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कहा कि बिहार के बेटे को इस रेस में उतारा जाता है तो वह बिना शर्त समर्थन देंगे। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने इससे बेहतर बात कुछ नहीं हो सकती। मुकेश सहनी ने एलान किया है कि वह 1 से 2 दिनों में अपनी पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कुढ़नी के लिए कर देंगे।