BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार
01-Mar-2022 06:38 PM
PATNA: कुछ दिनों पहले जब राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही थी तो ये खबर फैली थी कि तेजस्वी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. लेकिन बाद में लालू प्रसाद यादव ने उसे खारिज कर दिया था. चर्चा ये हुई थी कि अपने घर में विरोध की आशंका से लालू फैसला नहीं ले पा रहे हैं. लेकिन अब राजद के सबसे सीनियर नेता ने एलान कर दिया है कि RJD मतलब तेजस्वी यादव है. राजद के बारे में जो कुछ भी करना औऱ कहना है वह तेजस्वी के जिम्मे ही है।
दिल्ली में शरद यादव ने किया एलान
दरअसल तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली में अपनी पार्टी के नेता शरद यादव से मिलने पहुंचे थे. ये वही शरद यादव हैं जिन्हें एक दौर में लालू यादव भी अपना नेता कहते थे. बीच में संबंध खराब हुए लेकिन शरद यादव फिर से लालू फैमिली को सियासी रणनीति के टिप्स दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले लालू यादव भी शरद यादव के घर मिलने पहुंचे थे. दिल्ली में आज तेजस्वी ने शरद यादव से लंबी मुलाकात की
तेजस्वी से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि उन लोगों ने यानि लालू यादव और शरद यादव ने जो राजनीति की है उसकी कमान तेजस्वी को सौंप दी गयी है. तेजस्वी ही उस विचारधारा को आगे बढ़ायेंगे जिस पर लालू और शरद यादव ने राजनीति की है. शऱद यादव ने कहा कि तेजस्वी ही राजद के ऑल इन ऑल हैं यानि सारे फैसले वही लेंगे. शरद ने कहा कि तेजस्वी में वो गुण हैं जिससे वे पार्टी को बहुत आगे ले जायेंगे.
हालांकि शरद यादव के साथ मौजूद तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी वे अकेले नहीं बल्कि सब मिल कर चलायेंगे. तेजस्वी ने कहा कि शरद यादव उनके अभिभावक हैं औऱ वे सही सलाह देते हैं. देश औऱ बिहार की जो मौजूदा रणनीति है वे उसके बारे में मार्गदर्शन लेने शरद यादव के पास आये थे.
बता दें कि बीमारी से जूझ रहे शरद यादव फिलहाल घर से बाहर नहीं निकल रहे. लेकिन उनका घर सियासी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है. बिहार के कई नेता शरद यादव के घर जाकर सियासी सलाह लेते रहे हैं. कुछ दिनों पहले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा उनके घर गये थे. जीतन राम मांझी भी शरद यादव से मिलने पहुंचे थे. चिराग पासवान अपनी मां के साथ शरद यादव के घर हो आये हैं. सियासी जानकार बताते हैं कि शरद यादव अपने घर से बिहार की सियासत में उथल पुथल मचा सकते हैं.