विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
01-Mar-2022 06:38 PM
PATNA: कुछ दिनों पहले जब राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही थी तो ये खबर फैली थी कि तेजस्वी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. लेकिन बाद में लालू प्रसाद यादव ने उसे खारिज कर दिया था. चर्चा ये हुई थी कि अपने घर में विरोध की आशंका से लालू फैसला नहीं ले पा रहे हैं. लेकिन अब राजद के सबसे सीनियर नेता ने एलान कर दिया है कि RJD मतलब तेजस्वी यादव है. राजद के बारे में जो कुछ भी करना औऱ कहना है वह तेजस्वी के जिम्मे ही है।
दिल्ली में शरद यादव ने किया एलान
दरअसल तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली में अपनी पार्टी के नेता शरद यादव से मिलने पहुंचे थे. ये वही शरद यादव हैं जिन्हें एक दौर में लालू यादव भी अपना नेता कहते थे. बीच में संबंध खराब हुए लेकिन शरद यादव फिर से लालू फैमिली को सियासी रणनीति के टिप्स दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले लालू यादव भी शरद यादव के घर मिलने पहुंचे थे. दिल्ली में आज तेजस्वी ने शरद यादव से लंबी मुलाकात की
तेजस्वी से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि उन लोगों ने यानि लालू यादव और शरद यादव ने जो राजनीति की है उसकी कमान तेजस्वी को सौंप दी गयी है. तेजस्वी ही उस विचारधारा को आगे बढ़ायेंगे जिस पर लालू और शरद यादव ने राजनीति की है. शऱद यादव ने कहा कि तेजस्वी ही राजद के ऑल इन ऑल हैं यानि सारे फैसले वही लेंगे. शरद ने कहा कि तेजस्वी में वो गुण हैं जिससे वे पार्टी को बहुत आगे ले जायेंगे.
हालांकि शरद यादव के साथ मौजूद तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी वे अकेले नहीं बल्कि सब मिल कर चलायेंगे. तेजस्वी ने कहा कि शरद यादव उनके अभिभावक हैं औऱ वे सही सलाह देते हैं. देश औऱ बिहार की जो मौजूदा रणनीति है वे उसके बारे में मार्गदर्शन लेने शरद यादव के पास आये थे.
बता दें कि बीमारी से जूझ रहे शरद यादव फिलहाल घर से बाहर नहीं निकल रहे. लेकिन उनका घर सियासी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है. बिहार के कई नेता शरद यादव के घर जाकर सियासी सलाह लेते रहे हैं. कुछ दिनों पहले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा उनके घर गये थे. जीतन राम मांझी भी शरद यादव से मिलने पहुंचे थे. चिराग पासवान अपनी मां के साथ शरद यादव के घर हो आये हैं. सियासी जानकार बताते हैं कि शरद यादव अपने घर से बिहार की सियासत में उथल पुथल मचा सकते हैं.