ब्रेकिंग न्यूज़

महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान

किसी और की बोली बोल रहे उपेंद्र कुशवाहा, सीएम नीतीश बोले.. जहां जाना है चले जाएं

किसी और की बोली बोल रहे उपेंद्र कुशवाहा, सीएम नीतीश बोले.. जहां जाना है चले जाएं

06-Feb-2023 02:22 PM

By Sonty Sonam

BANKA: जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर मचा घमासान थमता नहीं दिख रहा है। एक तरह कुशवाहा पार्टी नेतृत्व के खिलाफ हमला पर हमला बोलते जो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू का शीर्ष नेतृत्व भी कुशवाहा को लेकर अपना स्टैंड साफ कर दिया है। जिसके बाद बात आर-पार की लड़ाई तक पहुंच गई है। कुशवाहा ने रविवार को पत्र जारी कर जेडीयू नेताओं की बैठक बुलाने की बात कही थी। जिसके बाद ललन सिंह ने कड़े शब्दों में कुशवाहा की चिट्ठी का जवाब दिया था। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कुशवाहा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। नीतीश ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा पता नहीं किसकी भाषा बोल रहे हैं। उनको जहां जाना है चले जाएं, निर्णय उन्हीं को लेना है।


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज बांका में विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे है। इसी दौरान मीडियाकर्मियों ने जब उपेंद्र कुशवाहा की बैठक को लेकर सवाल किया तो सीएम तिलमिला उठे। नीतीश ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू के साथ आए तो सब लोगों ने उन्हें खूब आदर दिया। हम खुद कुशवाहा को इज्जत देते रहें लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि वे ऐसी भाषा बोलने लगे। दो महीने के अंदर ऐसा क्या हो गया समझ में नहीं आ रहा है। इस मामले पर रोज बोलना और उसके प्रचार का मतलब है कि किसी और के लिए बोल रहा है तो इसका प्रचार हो रहा है। कुशवाहा हमारी पार्टी को छोड़कर दो बार जा चुके थे बावजूद इसके तीसरी बार उनको मौका दिया गया। नीतीश ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि जब किसी का प्रचार हो रहा हो तो समझ जाइए कि कहां से प्रचार हो रहा है।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और खुद उन्होंने भी पार्टी के सभी लोगों को मना कर दिया है कि कुशवाहा को लेकर कुछ नहीं बोलना है। उपेंद्र कुशवाहा को जो करना हो करें.. जितना बोलना है बोलते रहे..उससे कोई मतलब नहीं है।पार्टी पहले से काफी मजबूत स्थिति में है और पहले से काफी अधिक संख्या में लोग जेडीयू में शामिल हुए हैं..इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को जहां जाना है चले जाएं उससे पार्टी को कुछ होने वाला नहीं है।उन्होंने कहा कि कुशवाहा के लिए क्या-क्या नहीं किए। हमने उनको एमएलए बना दिए, पार्टी का लीडर भी बनाए..इसके बावजूद भाग गए.. फिर आ गया एक बार..तो राज्यसभा का सदस्य बना दिए..फिर भाग गया..तो तीसरा बार आ गया..और अब क्या-क्या बोल रहा है।


उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में जिसके साथ गठबंधन में आए उसने हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाया। 2019 में जब चुनाव लड़ना था तब तक तो सब ठीक ही था लेकिन केंद्र में सरकार बनी तो हमने तीन-चार मंत्री पद की मांग कि लेकिन एक ही मंत्री पद देने की बात कही जा रही थी, तब हमने इनकार कर दिया था। उसके बाद जब विधानसभा का चुनाव हुआ तो उसमें भी हमारे उम्मीदवार के खिलाफ अभियान चलाया गया लेकिन हमने उन लोगों को सपोर्ट लिया। अब अगर कोई आता है और फिर जाता है तो जाए। नीतीश ने कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि साथ रहिएगा.. काम कीजिएगा तो ठीक है लेकिन रोज बोलिएगा तो इसका मतलब है कि कहीं और जाने का विचार हो गया है।