ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: चिराग ने NDA की निकाली हवा...लोजपा(रामविलास) ने प्रेस कांंफ्रेंस से बनाई दूरी, शुरू किया प्रेशर पॉलिटिक्स Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Security force action in kashmir: अचानक क्यों AK 47 और चाँद सितारा टैटू हटाने लगे कश्मीरी युवा ...वजह जानकर हो जायेंगे हैरान!

बिहार विधानसभा उपचुनाव-खुद को खुदा समझने की भूल कर बैठे थे नीतीश कुमार, जनता ने हैसियत बता दी

बिहार विधानसभा उपचुनाव-खुद को खुदा समझने की भूल कर बैठे थे नीतीश कुमार, जनता ने हैसियत बता दी

24-Oct-2019 02:09 PM

PATNA: क्या होता है जब कोई राजनेता खुद को खुदा समझने की भूल कर बैठता है. अंजाम वही होता है जो इस बार के विधानसभा उप चुनाव में नीतीश कुमार का हुआ. किसी के भी गले में टिकट टांग कर विधायक बना देने का दंभ उनकी पार्टी को ले डूबा. बड़ी बात ये है कि नीतीश के अहंकार ने पस्त हो चुके लालू प्रसाद यादव के कुनबे को फिर से खड़ा कर दिया. नीतीश कुमार के लिए आगे आने वाले दिन बेहद मुश्किल साबित होने जा रहे हैं.


नीतीश का अहंकार ले डूबा
सियासी जानकार बताते हैं कि इस उप चुनाव में नीतीश कुमार का अहंकार चरम पर था. ये अजूबा वाकया था कि उन्होंने दरौंदा से विधायक कविता सिंह को पहले लोकसभा का टिकट देकर सांसद बनाया और फिर विधानसभा की खाली हुई सीट पर कविता सिंह के पति अजय सिंह को उम्मीदवार बना दिया. कविता सिंह की सियासी पहचान सिर्फ और सिर्फ इतनी रही है कि वे हिस्ट्रीशीटर माने जाने वाले अजय सिंह की पत्नी हैं. लोग पूछ रहे थे कि अगर अजय सिंह और उनकी पत्नी को सांसद और विधायक बनाना था तो नीतीश ने लोकसभा चुनाव में सीधे अजय सिंह को ही टिकट क्यों नहीं दे दिया. फिर दरौंदा में उप चुनाव की नौबत ही नहीं आती. लेकिन ये नीतीश बिहार की राजनीति को अपने मुताबिक चलाने की जिद पर आमदा थे. नतीजा ये हुआ कि जदयू के हाथों से दरौंदा सीट निकल गयी. दरौंदा की तरह दूसरी सीटों पर भी उम्मीदवारों को चुनने में भी नीतीश अपने घमंड के दायरे से बाहर नहीं निकल पाये. नतीजा सबके सामने है.


बेलहर से लेकर सिमरी बख्तियारपुर में नीतीश का गलत फैसला
दरौंदा ही नहीं बल्कि बेलहर से लेकर सिमरी बख्तियारपुर में नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार चुनने में लगातार गलतियां की. बेलहर में नीतीश कुमार पूरी तरह गिरधारी यादव पर आश्रित हो गये. ये सीट गिरधारी यादव के सांसद बनने से खाली हुई थी. गिरधारी ने अपने गैर राजनीतिक भाई लालधारी यादव को उम्मीदवार बनवा दिया. पार्टी के लोग दूसरे को उम्मीदवार बनाने की मांग करते रहे लेकिन नीतीश नहीं माने. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर भी नीतीश ने राजनीति में किनारे लगा दिये गये अरूण यादव को टिकट दे दिया. पिछले चुनाव में सीटिंग विधायक अरूण यादव का टिकट काटकर नीतीश कुमार ने दिनेश यादव को विधायक बनवाया था. जब अरूण यादव सियासत की मुख्यधारा से कट गये तो उन्हें फिर से उप चुनाव में उम्मीदवार बना दिया गया. सिमरी बख्तियारपुर में भी जदयू उम्मीदवार को चुनने में नीतीश ने अपनी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं की कुछ नहीं सुनी.


भारी विरोध के बावजूद नाथनगर से लक्ष्मीकांत मंडल को टिकट दिया
उप चुनाव के एलान से पहले से ही नीतीश कुमार ने तय कर रखा था कि नाथनगर से लक्ष्मीकांत मंडल को टिकट देना है. पार्टी की भागलपुर यूनिट ने इसका जमकर विरोध किया. भागलपुर के जदयू कार्यकर्ताओं ने पटना पहुंच कर पार्टी के फैसले का विरोध किया. लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी.  नतीजा सामने है.


कमजोर होगी नीतीश कुमार की स्थिति
इस उप चुनाव के बाद अब यही माना जा रहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की स्थिति कमजोर होगी. एक ओर राजद के हौंसले परवान पर होंगे जो हर रोज नीतीश कुमार के लिए नयी मुसीबत खड़ा करेगी. वहीं भाजपा से सीट बंटवारे में भी नीतीश की स्थिति कमजोर होगी. बीजेपी पने हले से ही सीट बंटवारे को लेकर जदयू पर दबाव बना कर रखा है. अब ये दबाव और बढ़ेगा. दोनों ओर से होने वाले हमले को झेल पाना नीतीश कुमार के लिए आसान नहीं होगा.