ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर

खुद को वकील बताने वाले शख्स ने अब तक की 5 शादियां, पांच लड़कियों की जिन्दगी बर्बाद करने वाले को पांचवीं पत्नी ने सिखाया सबक

खुद को वकील बताने वाले शख्स ने अब तक की 5 शादियां, पांच लड़कियों की जिन्दगी बर्बाद करने वाले को पांचवीं पत्नी ने सिखाया सबक

20-Apr-2022 09:48 PM

By BADAL ROHAN

PATNA CITY: लड़कियों और महिलाओ को अपने प्रेम के जाल में फंसा कर अब तक 5 शादियां रचाने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया। खुद को सिविल कोर्ट का वकील बताने वाला मुकेश कुमार अब तक पांच लड़कियों की जिन्दगी बर्बाद कर चुका है। उसकी पांचवी पत्नी को जब उसके जालसाजी का पता चला तब उसने मुकेश के खिलाफ पटना सिटी के चौक थाने में केस दर्ज कराया। केस दर्ज होते ही पुलिस ने फ्रॉड मुकेश को परसा बाजार से गिरफ्तार कर लिया।


पीड़िता पूजा ने बताया की किसी केस के सिलसिले में उसने मुकेश से मदद ली थी। खुद को मुकेश सिविल कोर्ट का वकील बताया था और अक्सर उससे मिलने जुलने लगा और किसी तरह से प्रेम जाल में फंसा कर 2017 में कोर्ट मैरज कर लिया। शादी करने के बाद पूजा को किराए के मकान में रखा वही पूजा का जब पहला बच्चा हुआ तब से उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगा। जहां पूजा किसी तरह अपने जीवन से समझौता कर साथ में रहने लगी। वही दूसरा बच्चा होने पर मुकेश पूजा से पिंड छुड़ाने के लिए पूजा और उसके बच्चे को गला दबाकर मारने की कोशिश की और उससे छुटकारा पाने की कोशिश की।


पूजा किसी तरह जान बचाकर अपने मायके पटना सिटी के चौक इलाके में स्थित "लालइमली" पहुंची जहां मुकेश उसके मायके पहुचकर प्रताड़ित करने लगा। जिसके बाद पूजा ने कड़ा कदम उठाते हुए चौक थाने पहुंची और जालसाजी पति मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वही मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी मुकेश को परसा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। 


पूजा का कहना था की शादी के बाद उसकी सच्चाई का पता चला की यह सिविल कोर्ट का मुंशी है और इसने पहले भी शादी की थी उससे भी उसके दो बच्चे है। पहली पत्नी प्रताड़ित होकर मुकेश पर केस किया है जो मुकदमा अभी तक न्यायालय में चल रहा है। इसके अलावे दो शादी और की है जिसे अलग -अलग इलाके में रखे हुए है। पूजा ने पुलिस को कई प्रमाण दिये। पूजा का कहना है की अब वह इस जालसाज के साथ नहीं रह सकती। मुकेश को सजा दिलाकर इंसाफ चाहती है। यदि इसे सजा नहीं दिलाए तो यह और कई लड़कियों की जिन्दगी बर्बाद कर देगा।