दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू
31-Jul-2024 04:27 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: बिहार की ये घटना दिल दहला देने वाली है. एक स्कूल में नर्सरी का छात्र स्कूल बैग में पिस्टल लेकर स्कूल आया. फिर उसने स्कूल में ही तीसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र को गोली मार दी. इस वाकये को सुनकर लोग हतप्रभ रह गये हैं. आक्रोश में आये स्थानीय लोगों ने स्कूल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की है.
सुपौल में हुई है घटना
ये घटना बिहार के सुपौल जिले में हुई है. मामला पुलिस तक पहुंचा है और पुलिस इस हैरान करने वाले जानलेवा हमले के पीछे का कारण जानने में जुटी हुई है. घटना के बाद से स्कूल के संचालक और मुख्य आरोपी फरार हैं. वहीं, तीसरी क्लास के बच्चे को गोली मारने की खबर सुनने के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल पर हमला कर दिया. भीड़ ने प्रिसिंपल के दफ्तर और क्लास रूम में तोड़-फोड़ की है.
घटना में घायल छात्र तीसरी क्लास का छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां वह फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस ने स्कूल के मालिक संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.
सुपौल पुलिस ने बताया कि नर्सरी क्लास का बच्चा बंदूक को अपने स्कूल बैग में लेकर आया था. स्कूल आते ही वह तीसरी क्लास रूम में पहुंचा. वहां अचानक बंदूक निकाली और क्लास रूम में बैठे एक बच्चे पर गोली चला दी. गोलीबारी से स्कूली छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. डर के मारे सभी बच्चे मुख्य दरवाजे की तरफ भागे.
वहीं, गोली लगने से घायल बच्चे के घरवालों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बच्चे के हाथ में मामूली चोट आई है. इसकी खबर मिलने के बाद जब वे स्कूल पहुंचे तो पता चला कि बच्चे के हाथ में गोली लगी है. स्कूल परिसर में ही बंदूक की मैग्जीन भी पड़ी थी.
जैसे ही इस मामले की खबर मिली, वैसे ही लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ सजा की मांग करने लगे. गोली लगने से घायल बच्चे के चाचा मोहम्मद अफरोज ने मीडिया को बताया कि गोली मारने वाला बच्चा मुकेश यादव का बेटा है. उसने कक्षा में घुसकर मेरे भतीजे की छाती में गोली मारने की कोशिश की है, लेकिन गोली सीने के बजाय हाथ में लगी. मोहम्मद अफरोज ने कहा कि इस घटना के बाद मुकेश यादव बंदूक सहित अपने बेटे को लेकर फरार हो गया है.
सुपौल के एसपी ने मीडिया को जानकारी दी है कि गोली मारने का आरोपी छात्र उसी स्कूल में पढ़ता है और वह अपने बैग में बंदूक रख कर आया था. उसने एक दूसरे बच्चे को गोली मारी है. गोली लगने से घायल बच्चा अब खतरे से बाहर है. एसपी ने आगे बताया कि आरोपी और उसके माता-पिता की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि लड़के और उसके माता-पिता के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. वैसे अब तक इस घटना के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है. एसपी ने कहा कि पुलिस गांव वालों और स्कूल के लोगों से इस विषय में पूछताछ कर रही है.