Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
06-Jul-2020 07:51 PM
DELHI : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार में मिड डे मील नहीं मिलने के कारण के सरकारी स्कूलों के बच्चों के भीख मांग कर और कूड़ा बीन कर भोजन जुटाने की खबरों पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. कोरोना संकट के बीच नीतीश सरकार द्वारा मिड डे मील का पैसा बंद कर दिये जाने की खबरों से नाराज मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नाराज
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आज बिहार सरकार के मुख्य सचिव के साथ साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जबाव मांगा है. आयोग को मीडिया रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है कि बिहार में कोरोना संकट के बीच सरकारी स्कूलों के बच्चों का मिड डे मील बंद कर दिया गया है. इसके कारण स्कूली बच्चे भीख मांगने से लेकर कूड़ा बीनने जैसे काम कर अपने लिए खाना जुटा रहे हैं. बिहार के भागलपुर की ये रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग के संज्ञान में आया था, जिसके बाद आयोग में हरकत में आया है.
मानवाधिकार आयोग के मुताबिक ये खबर मिली है कि बिहार के स्कूली बच्चों को मिड डे मील में रोटी-चावल के साथ साथ दाल-सब्जी और अंडा दिया जाता था. इसे बंद कर दिया गया है. इसके बाद बच्चों को गंदे काम करने पड़ रहे हैं. गरीब परिवार से आने वाले बच्चे अब कूडा बीन रहे हैं, भीख मांग रहे हैं या फिर ठेकेदारों के पास काम करने लगे हैं. बच्चे अब कुपोषण का भी शिकार हो रहे हैं. आयोग के समक्ष जो मीडिया रिपोर्ट आयी है उसमें भागलपुर के डीएम ने दावा किया है कि मिड डे मील का पैसा स्कूली बच्चों के अभिभावकों के बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है.
दूसरे राज्यों में क्यों नहीं है ऐसे हालात
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि पूरे देश में कोरोना को लेकर संकट है. लेकिन किसी दूसरे राज्य के बच्चों की ये स्थिति नहीं है. लिहाजा बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार से जवाब मांगा गया है. मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि मिड डे मिल योजना के तहत स्कूली बच्चों को खाना देना उनके शिक्षा और भोजन के अधिकार से जुड़ा मामला है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 21-A के तहत शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार है. 2009 में संसद से पास शिक्षा का अधिकार कानून के तहत भी सभी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देना है. मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि मिड डे मील के कारण गरीब परिवार के बच्चे स्कूल जा रहे थे. इससे न सिर्फ उन्हें शिक्षा मिल रही थी बल्कि वे कुपोषण का शिकार बनने से भी बच रहे थे.
मानवाधिकार आयोग को मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के भागलपुर में बच्चों को मिड डे मील नहीं दिया जा रहा है. भागलपुर के ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना के कारण गरीबों के घर में खाने-पीने के सामान की भारी किल्लत हो गयी है. इस बीच मिड डे मील भी बंद है. ऐसे में स्कूली बच्चों को कूड़ा बीनने, भीख मांगने जैसे काम कर रहे हैं ताकि दिन भर में 10-20 रूपये कमा सकें. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार से मिड डे मील के लिए कोई पैसा नहीं मिला है.
भागलपुर के शांति देवी कन्या विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि लॉकडाउन-2 के दौरान अप्रैल महीने में कुछ पैसे बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में ट्रांसफर किये गये थे. लेकिन उसके बाद से एक पैसा नहीं आया है. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि उनके स्कूल में 265 बच्चे हैं और उनके लिए जो पैसे देने की घोषणा की गयी है वो एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है.