Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध नीतीश कुमार बिहार में नागरिक आजादी के प्रतीक, आज भी राजद नेताओं- कार्यकर्ताओं के संस्कार में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया- JDU Bihar Teacher News: बांका में दो शिक्षिकाओं की फर्जी हाजिरी का खुलासा, जिले से बाहर रहकर बनाती थी अटेंडेंस Bihar News: बिहार में मखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात, सरकार देगी सीधा ऋण; जानिए... Sudha milk price hike : सुधा दूध हुआ महंगा: 22 मई से बढ़े दाम, जानें नई कीमतें CHAPRA: प्रशांत किशोर की पहल का असर: जेपी के पैतृक घर में बहाल हुई बिजली और शुरू हुई पानी की आपूर्ति Bihar News: आरा में आवारा कुत्ते का 2 मासूमों पर हमला, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर हालत में PMCH रेफर Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए लगाये गंभीर आरोप...पहलगाम आतंकी हमले पर उठाये सवाल ? Bihar News: भाभी के कमरे में रंगे हाथ धराया आशिक़-मिज़ाज देवर, फिर पंचायत ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, मुंगेर के सीताकुंड का होगा कायाकल्प; सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों की योजना मंजूर
10-Jul-2021 02:49 PM
PATNA : केंद्रीय मंत्रिमंडल में जनता दल यूनाइटेड के शामिल होने के बाद लगातार पार्टी के अंदर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह की दूरी को लेकर भी कयास लग रहे हैं. लेकिन इस बीच जेडीयू के लोकसभा सांसद और वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर बड़ा बयान दिया है. सांसद ललन सिंह ने कहा है कि साल 2019 में नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और उस वक्त जो प्रस्ताव आया था, उसे पार्टी ने स्वीकार नहीं किया था. तब फैसला नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी नेताओं के साथ चर्चा के बाद लिया था.
सांसद ललन सिंह ने कहा है कि अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार नहीं बल्कि आरसीपी सिंह हैं. आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार और पार्टी ने अधिकृत किया था कि वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर फैसला लें. उनके पास जो प्रस्ताव आया, उसके ऊपर आरसीपी सिंह ने फैसला किया। ललन सिंह ने कहा कि साल 2019 में जो फैसला हुआ था, उसके पहले पार्टी के नेताओं से चर्चा हुई थी. यह पूछे जाने पर कि क्या इस बार चर्चा की गई. ललन सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम था. यह फैसला जरूर सुनने को आया कि पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो रही है.
सांसद ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने पार्टी के फैसले के बारे में उन्हें सूचना दी थी. यह पूछे जाने पर कि साल 2019 और अब के फैसले में क्यों अंतर है. ललन सिंह ने कहा कि इस पर बोलने के लिए वह अधिकृत नहीं है.
ललन सिंह ने कहा कि साल 2019 में राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए नीतीश कुमार ने जो फैसला किया था, पार्टी उसके साथ थी और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर आरसीपी सिंह ने जो फैसला किया है, वह पार्टी का फैसला है. उनकी नाराजगी की बाबत सवाल किए जाने पर ललन सिंह ने कहा कि उन्हें किस बात की नाराजगी रहेगी.
ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भले ही नाराजगी नहीं जताई हो लेकिन उन्होंने एक बार जरूर स्पष्ट कर दिया कि आरसीपी सिंह ने पार्टी के नेताओं से मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कोई चर्चा नहीं की. सीधे अपने फैसले के बारे में जानकारी दी.