ब्रेकिंग न्यूज़

मुंबई सोना लूट मामले में बिहार STF और क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, मुजफ्फरपुर से दो आरोपी अरेस्ट; 2.62 करोड़ के गोल्ड की हुई थी लूट JP University Online Reporting : जेपी विश्वविद्यालय की प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग अनिवार्य, राजभवन हर दिन करेगा पढ़ाई की निगरानी Bihar News: जंगल सफारी के दौरान अचानक सड़क पर आ गया भालू, सैलानियों को दिखा रोमांचक नज़ारा Librarian Vacancy Bihar : 5500 पदों पर जल्द होगी लाइब्रेरियन बहाली की तैयारी, पढ़ाने की जगह रील्स बनाने पर टीचर पर होगा इस तरह का एक्शन; मंत्री का एलान Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक mAadhaar : सावधान! आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना पड़ सकता है भारी, UIDAI ने जारी किए नए स्मार्ट सुरक्षा फीचर UGC NET 2025 : एनटीए ने UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए, 31 दिसंबर की परीक्षा के उम्मीदवार डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

केंद्र के पैसों से हुआ बिहार का विकास, संजय जायसवाल बोले- बहानेबाजी कर रहे नीतीश-तेजस्वी

केंद्र के पैसों से हुआ बिहार का विकास, संजय जायसवाल बोले- बहानेबाजी कर रहे नीतीश-तेजस्वी

27-Nov-2022 01:35 PM

PATNA: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही जेडीयू और आरजेडी के मंत्री केंद्र सरकार पर बिहार की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी यह आरोप लगाया है कि केंद्र की सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है और कहा है कि जब से सरकार बदली है, केंद्र सरकार बिहार को मदद नहीं कर रही है। तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पलटवार किया है। संजय जायसवाल ने दावा किया है कि बिहार में अबतक जो भी विकास के काम हुए हैं वह केंद्र सरकार के पैसों से हुए हैं। 


संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र पर बिहार के साथ भेदभाव करने का जो आरोप लगाया है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए हर संभव मदद दे रही है। बिहार की जो भी योजनाएं हैं उन्हें केंद्र सरकार बिना देरी किए स्वीकृत कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हिसाब देना चाहिए कि उनकी कितनी योजनाएं मुख्यमंत्री के नाम पर चलती हैं जिनकी राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। बिहार का विकास करने में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सक्षम नहीं हैं और यह बहाना कर रहे हैं कि दो महीने के भीतर ही केंद्र से बिहार को पैसे मिलने बंद हो गए।


उन्होंने कहा कि बिहार में अबतक जो भी विकास का काम हुआ है वह केंद्र सरकार के पैसों से हुआ है और भविष्य में भी केंद्र की सरकार बिहार के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेगी लेकिन अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री खुद बिहार के विकास में दिलचस्पी नहीं लेंगे तो विकास की बात झूठी हो जाएगी। 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश की तरह ही बीजेपी अपराध मुक्त और औद्योगिक विकास से युक्त बिहार बनाएगी।


बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के हिस्से का पैसा नहीं दे रही है, जिसके कारण योजनाओं को पूरा करने में परेशानी आ रही है। बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य विभागों के मंत्री लगातार इस बात को उठा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने भी आरोप लगाया है कि सरकार बदलने के बाद से केंद्र सरकार की तरफ से जो मदद बिहार को मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल रही है। सिर्फ एक दो विभागों को छोड़ दें लगभग सभी विभागों को वही हाल है। केंद्र सरकार की तरफ से पैसा नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार पर बोझ पड़ रहा है।