बिहार में अपराधियों का तांडव जारी : कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई जाली नोट डबलिंग रैकेट की जांच में दलसिंहसराय में रेड, BJP नेता के घर हरियाणा पुलिस और बिहार STF की कार्रवाई बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, गरीब-किसान-महिलाएं असुरक्षित : कृष्णा अल्लावरू प्रयागराज माघ मेला में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न, विश्व कल्याण का संकल्प जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल
18-Nov-2021 10:16 AM
पटना : इस साल कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर को है. सनातन धर्म में इस दिन का बहुत ज्यादा महत्व होता है. इस दिन गंगा स्नान के साथ ही दीपदान और पूजा का विशेष स्थान होता है. इस बार पूर्णिमा 18 नवंबर की रात 12 बजकर 02 मिनट पर ही शुरू हो जाएगी. यह 19 नवंबर को दोपहर दो बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता धरती पर आते हैं और गंगा स्नान करते हैं. पूर्णमा के दिन गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना विशेष फलदायी माना जाता है. यूं तो त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु और महेष) की पूजा की जाती है लेकिन भगवान कृष्ण और राधा की पूजा की परंपरा भी रही है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया दान का फल दोगुना मिलता है. कुछ जगहों पर इसी दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह भी कराया जाता है.
आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ के लेकर पटना नगर निगम ने घाटों की बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों और कार्यपालक अभियंताओं को तत्काल इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त के निर्देश पर बांकीपुर अंचल ने सीढ़ी वाले आठ घाटों पर गंगा स्नान की व्यवस्था की है. एलसीटी घाट पर गंगा स्नान की व्यवस्था नहीं हो सकती है. राजापुर पुल घाट सहित कई अन्य घाटों पर गंगा स्नान की व्यवस्था की जा रहा है. पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल भी गंगा घाटों पर स्नान की तैयारी में जुटा है. कंगनघाट पर भी स्नान की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन के स्तर पर हर घाट पर दंडाधिकारी और फोर्स की व्यवस्था की गई है. गंगा के अंदर एनडीआरएफ और एसटीआरएफ रहती है.