ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार

करणी सेना के नेता और कई समर्थक मधुबनी के लिए हुए रवाना, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

करणी सेना के नेता और कई समर्थक मधुबनी के लिए हुए रवाना, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

09-Apr-2021 10:25 AM

By ASMIT

PATNA: मछली तालाब के विवाद को लेकर मधुबनी के महमदपुर गांव में होली के दिन एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी गयी। इस वक्त बिहार में यह हत्याकांड राजनीति का केंद्र बना हुआ है। इस घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गयी है। महमदपुर में नेताओं का दौरा लगातार जारी है। इस दौरान आज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मरकाना, संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी अपने समर्थकों के साथ मधुबनी के लिए रवाना हुए। मधुबनी के महमदपुर पहुंचने के बाद करणी सेना पीड़ित परिवार से मिलेंगे और पूरी घटना की जानकारी लेंगे साथ ही पीड़ित परिवार की मदद के लिए भी हाथ बढ़ाएंगे। आज मधुबनी नरसंहार से आक्रोशित श्री राजपूत करणी सेना ने आक्रोश यात्रा निकाली।


पटना से मधुबनी के लिए रवाना होने से पहले करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि करणी सेना के लोग आज पीड़ित परिवार से मिलने मधुबनी जा रहे है जहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे और उनकी जो भी समस्याएं होगी उसे देखेंगे। जहां तक मदद की बात होगी करनी सेना मदद करेगी।  


मधुबनी नरसंहार मामले में आक्रोशित श्री राजपूत करणी सेना ने आज पटना में जदयू विधान पार्षद सह श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक रणविजय कुमार सिंह के सरकारी आवास से मधुबनी के लिए आक्रोश यात्रा निकाला। जिसका नेतृत्व श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और बिहार प्रदेश अध्यक्ष बी के सिंह ने किया। इस दौरान उनके साथ बिहार समेत अन्य कई प्रदेशों के श्री राजपूत करणी सेना के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। सबों ने एक स्वर में मधुबनी की घटना की निंदा की और कहा कि क्षत्रियों के साथ ऐसे जघन्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।



आक्रोश यात्रा से पूर्व प्रेस वार्ता में श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और बिहार प्रदेश अध्यक्ष बी के सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि मधुबनी की घटना से पूरे राष्ट्र के क्षत्रिय दुखी हैं। इसलिए आज यह आक्रोश यात्रा पटना से मधुबनी तक निकाला जा रहा है। इस यात्रा में देश भर से आये श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी समेत क्षत्रिय समाज के हजारों लोग शामिल हो रहे हैं।


प्रेस वार्ता के दौरान श्री राजपूत करणी सेना के नेताओं ने कहा कि हम मधुबनी जाकर सर्वप्रथम नरसंहार पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। साथ इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जाए, उस पर विचार विमर्श करेंगे। खासकर क्षत्रिय समाज पर हो रहे इस तरह के हमले बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं। हम ऐसे कैसे रोके इस पर चर्चा करेंगे। उन्होंने इस नरसंहार मामले में सरकार और प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े किए और कहा कि पहले तो शासन और प्रशासन के द्वारा कुछ किया नहीं गया, उल्टे जिनके घरों में इतना बड़ा नरसंहार हुआ, उसकी लाइसेंसी हथियार भी पुलिस ने जब्त कर रखी है। 


उन्होंने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना मधुबनी घटना की कड़ी निंदा करती है और इस हृदयविदारक घटना में अनाथ हुए बच्चे बच्चियों की शिक्षा -दीक्षा, उनके विवाह समेत अन्य आवश्यक चीजों के लिए इन परिवार के साथ श्री राजपूत करणी सेना पूरी मजबूती से खड़ी रहेगी। साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि वे इस घटना के पीड़ितों के परिवार से एक - एक आदमी को नौकरी दे या फिर कम से कम 1 करोड़ का मुआवजा दे। ताकि इनका जीवन यापन हो सके। इसके अलावा पकड़े गए हत्यारों का स्पीडी ट्रायल कर उन्हें फांसी पर लटकाया जाए।

 

गौरतलब है कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी बिहार दौरे पर हैं। महमदपुर हत्याकांड में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए वे भी मधुबनी के लिए रवाना हो चुके हैं। गुरूवार को पटना पहुंचे महिपाल सिंह मकराना ने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाली थी। उन्होंने कहा कि भले ही बिहार सरकार के लिए ये घटना छोटी लग रही है लेकिन ये नरसंहार है। उन्होंने कहा था कि हम न्याय के लिए यहां आए हैं। यही नहीं महिपाल सिंह मरकाना ने बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव की जीभ काट लेने जैसा विवादित बयान भी दिया था।