ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में छठ घाट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बागमती नदी में 5 लोग डूबे; तीन की मौत Bihar News: पढ़ाई-दवाई-सिंचाई-सप्लाई, अमित शाह ने चार सूत्रों पर दिया जोर, कहा- लालू-सोनिया परिवार की 2 पहचान भ्रष्टाचार और.... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले?

कल से खुलेगी पटना के गोविंद मित्रा रोड की दवा मंडी, तीन दिनों तक बाजार बंद रखने का फैसला वापस

कल से खुलेगी पटना के गोविंद मित्रा रोड की दवा मंडी, तीन दिनों तक बाजार बंद रखने का फैसला वापस

30-Jun-2020 02:26 PM

PATNA: बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में कल से कारोबार होगा. कोरोना संक्रमित मरीज के पाये जाने के बाद दवा मंडी को तीन दिनों के लिए बंद करने का एलान किया गया था. लेकिन आज दवा दुकानदारों ने लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अपने फैसले को  वापस ले लिया. 

आज ही पूरे मंडी को कर लिया जायेगा सेनेटाइज

दरअसल, मंडी के एक दवा व्‍यवसायी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, जबकि एक संक्रमित पाया गया. इसके बाद बिहार और पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (पीसीडीए) के पदाधिकारियों ने आपात बैठक कर दवा मंडी को बंद रखने का फैसला लिया. लेकिन आज इस फैसले पर पुनर्विचार किया गया. इसके बाद ये तय किया गया कि दवा दुकानों को सिर्फ एक दिन के लिए बंद रखा जायेगा. आज ही पूरे मंडी को बंद रख कर सेनेटाइज कर लिया जायेगा. कल से दवा दुकानों को खोल दिया जायेगा.

पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन के सचिव राजेश आर्या ने बताया कि एसोसिएशन ने लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया है. दरअसल बिहार के एडिशनल ड्रग कंट्रोलर ने भी दवा दुकानदारों से अपील की थी वे तीन दिनों तक मंडी बंद रखने के फैसले पर पुनर्विचार करें. एसोसिएशन के सचिव राजेश आर्या ने बताया कि गोविन्द मित्रा रोड से बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी दवा जाती है. दुकानों के बंद रहने से जरूरी दवाओं की सप्लाई भी बंद हो जायेगी. लिहाजा ये तय किया गया है कि दवा दुकानों को खोला जाये.

हालांकि एसोसिएशन ने उस खास मार्केट को बंद रखने का फैसला लिया है, जहां कोरोना संक्रमण पाया गया था. वहीं के दवा दुकानदार की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी थी. गोविंद मित्रा रोड को सेनेटाइज करने का काम आज जोर-शोर से किया जा रहा है.

उधर बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बिहार सरकार से कई मांगें भी की हैं. एसोसिएशन ने कहा है कि गोविंद मित्रा रोड में अनलॉक-1 के बाद गाडियों के प्रवेश पर पहले से लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है. ऐसे में दवा मंडी में हर समय भीड़ और जाम रह रहा है. इससे कोरोना संक्रमण की आशंका काफी बढ़ गई है. एसोसिएशन ने सरकार से कहा है कि  गोविंद मित्रा रोड में दवा मालवाहक गाडिय़ों को सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक ही प्रवेश करने दिया जाए. वहीं, इसके अलावा दूसरे सभी वाहनों के प्रवेश पर सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक प्रतिबंध लगाया जाए.