ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

बिहार के कई विवि में नए कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति, अधिसूचना जारी

बिहार के कई विवि में नए कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति, अधिसूचना जारी

19-Aug-2021 07:19 PM

DESK: मुंगेर, नालंदा समेत कई विश्वविद्यालयों में नए कुलपति की नियुक्ति आज राज्यपाल फागू चौहान ने कर दी है। वही प्रति कुलपति भी नियुक्त किए गये हैं। 4 कुलपति और 4 प्रति कुलपति की नियुक्ति की गयी है। इनके चयन के लिए बनी सर्च कमेटी ने एक पद के लिए तीन-तीन नामों की अनुशंसा की थी। जिसमें से एक नाम चयन किया गया है। चयनित नामों की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। 


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही राज्यपाल फागू चौहान से मिलने पहुंचे थे। राजभवन से लौटने के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि महत्वपूर्ण नियुक्तियों को लेकर उनकी राज्यपाल महोदय से मुलाकात हुई है। उम्मीद है अब जल्द ही नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन आ जाएगा और इस संबंध में आज ही राजभवन के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।    


जारी अधिसूचना के अनुसार जेडी वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. श्यामा राय मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति बनायीं गयीं हैं। वही साइंस कॉलेज के प्रो. केसी सिन्हा को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


इसके अलावा कॉलेज आफ कामर्स पटना के सेवानिवृत हुए मोहम्मद कुद्दुस मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में कुलपति बनाए गये हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति पद पर प्रोफेसर राजनाथ यादव को नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर राजनाथ यादव वर्तमान में इसी विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति हैं।  इनके अलावा 4 प्रति कुलपति भी बनाए गए हैं। 


प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर सिंह को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति बनाए गये हैं। प्रोफेसर राजीव कुमार मलिक पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रति कुलपति बनाये गये हैं। राजीव कुमार मलिक भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर मधेपुरा में स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष हैं। प्रोफेसर मलिक मूलतः भागलपुर के रहने वाले हैं। 


प्रोफेसर सीएस चौधरी वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के प्रति कुलपति नियुक्त किए गये हैं। राज्यपाल के यहां से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी की नियुक्ति पद ग्रहण की तारीख से तीन साल के लिए की गई है। 


जिन विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति की गई है उनमें मुंगेर विश्वविद्यालय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय शामिल हैं।


प्रो. श्यामा रॉय-कुलपति- मुंगेर विश्वविद्यालय-मुंगेर 

प्रो. कृष्ण चंद्र सिन्हा-कुलपति- नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी- पटना 

प्रो. मो. कुद्दुस-कुलपति- मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय-पटना 

प्रो. राजनाथ यादव-कुलपति- पूर्णिया विश्वविद्यालय 

प्रो. राजीव कुमार मलिक- प्रति कुलपति- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना 

प्रो. डॉ. जवाहर लाल- प्रति कुलपति- मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर

प्रो. सी.एस.चौधरी- प्रति कुलपति- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा 

प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह- प्रति कुलपति- कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि, दरभंगा