ब्रेकिंग न्यूज़

Parenting Tips: बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना पड़ सकता है पछताना बिहार के युवाओं को सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, अब नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 23 अगस्त को रोजगार मेला Bihar News: बिहार में गंगा नदी पर छह लेन का एक्स्ट्रा-डोज्ड पुल बनकर तैयार, 22 अगस्त को पीएम मोदी देंगे सौगात Bihar News: बिहार में गंगा नदी पर छह लेन का एक्स्ट्रा-डोज्ड पुल बनकर तैयार, 22 अगस्त को पीएम मोदी देंगे सौगात Bihar News: बिहार के इन अमीनों की नौकरी पर लटकी तलवार, सरकार ने दी बर्खास्त करने की चेतावनी; क्या है वजह? Bihar News: बिहार के इन अमीनों की नौकरी पर लटकी तलवार, सरकार ने दी बर्खास्त करने की चेतावनी; क्या है वजह? Patna News: पटना के छोटी सोन नहर में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत Patna News: पटना के छोटी सोन नहर में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत UPI transaction Failed: पैसे कटे लेकिन पेमेंट हो गया फेल, UPI रिफंड कैसे और कब मिलेगा; जानिए... पूरी प्रक्रिया Cheapest Petrol Price: इस जगह पानी से भी कम है 1 लीटर पेट्रोल का रेट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

JDU विलय के दावे पर विजय चौधरी का सूमो को पलटवार, कहा - पहले अपनी पार्टी में देख लें खुद की हैसियत

JDU विलय के दावे पर विजय चौधरी का सूमो को पलटवार, कहा - पहले अपनी पार्टी में देख लें खुद की हैसियत

02-Nov-2022 01:30 PM

PATNA : बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार में चल रही महागठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया था। भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा था कि जल्द ही जनता दल यूनाइटेड का विलय राजद के साथ होने वाला है।  इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनके संपर्क में जदयू के कई विधायक हैं जो राजद का साथ छोड़ देंगे और भाजपा में शामिल होंगे। वहीं, अब इनके बयान पर जदयू के कद्दावर नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जोरदार पलटवार किया है।  जदयू नेता ने कहा है कि सुशील मोदी की हैसियत उनकी पार्टी में शून्य होकर रह गई है। 



बिहार सरकार के मंत्री ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता कोई एक कारण या लक्षण बता दें जिन्हें देख उनको ऐसा लगा हो कि जदयू और राजद का विलय होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में सरकार आपसी समझदारी के साथ बनी है और काफी सूझ -बुझ कर हमलोग  महागठबंधन में शामिल हुए हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अच्छी तरह मिलकर महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं। स्वाभाविक है कि बहुत लोगों को यह बात ना पच रही है ना ही रास आ रही है, इसलिए वो लोग तो कुछ तो शगुफा छोड़ेंगे। 


विजय कुमार चौधरी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि हमारे बारे में ऐसे नेता बोल रहे हैं जो खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री के पद पर रहें है। विजय चौधरी ने सूमो पर तीखा हमला बोलते हुए कहा भी सबसे पहले उनको यह समझना चाहिए की उनकी खुद की हैसियत अब भाजपा में क्या रह गई है। उनके द्वारा यह बोला जा रहा है कि जदयू के बहुत सारे नेता हमारे संपर्क में है । लेकिन, हकीकत यह है कि जदयू के लोग इतने भी अज्ञानी तो नहीं है कि बीजेपी में अगर जाना होगा तो आज के समय में मोदी जी के संपर्क में रहेंगे। उन्होंने कहा कि यही प्रमाण है कि सुशील मोदी खाली बैठे हुए हैं और बैठे - बैठे बस ख्याली पलाव  पकाते रहते हैं। मोदी जी भी बेरोजगार बैठे हैं तो कुछ- कुछ बोलकर अपना काम चलाते रहते है। किसी को उनसे यह पूछना चाहिए कि उनके संपर्क में कौन से नेता हैं।  



इसके आगे विजय चौधरी ने कहा कि एक चीज जो उन्होंने कहा है वह गौर करने की बात है जिन लोगों को आगे टिकट मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है वह भाजपा में आना चाह रहे हैं। चुनाव के समय जब आता है तो जिनको टिकट नहीं मिलता है वो लोग दल -बदल करते रहते हैं। इसलिए यह सब बात करने का मतलब ही वैचारिक दिवालियापन है। पिछले कुछ दिनों में ऐसा झूठा हवा बनाया जा रहा है कि दोनों पार्टी विलय कर जाएगी या दोनों पार्टी में भगदड़ मच रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है ना जदयू के लोगों ने ऐसी बात की है ना राजद के लोगों ने तो समझ लीजिए कि यह बात सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को पता है। इसी से आप अनुमान लगा लीजिए कि हम यदि यह कहें कि कल बीजेपी लोजपा में विलय कर रही है तो उसका क्या मतलब होगा ?



इधर, बिहार में कल दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि कम से कम सुशील मोदी ने इतनी हिम्मत तो दिखाई कि बीजेपी के किसी भी नेता से बड़ा नेता चिराग पासवान को मान रहे हैं। बीजेपी के सारे नेता अब तक भी अपनी जीत पक्की नहीं लग रही थी और जब चिराग पासवान आ गए तो उनकी जीत पक्की हो गई। लेकिन, उनकी जीत पक्की है या कच्ची है यह बात की बात है लेकिन सुशील मोदी ने इतना मान लिया बीजेपी के किसी भी नेता कि चिराग के सामने कोई हैसियत नहीं है।